दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाड्रा से जुड़ी याचिकाओं पर राजस्थान HC करेगा सुनवाई

राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan high court ) में सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में राबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई होगी. जिसमें ईडी (ED) की ओर से वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की याचिका भी शामिल है.

मनी लॉन्ड्रिंग केस में राबर्ट वाड्रा
मनी लॉन्ड्रिंग केस में राबर्ट वाड्रा

By

Published : Jul 25, 2021, 10:00 PM IST

जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार को राबर्ट वाड्रा से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई होगी. वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए ईडी की ओर से दायर प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई होनी है और साथ ही वाड्रा की कंपनी की ओर से दायर याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई होनी है.

बता दें कि लंबे समय से याचिकाओं पर सुनवाई नहीं हो पा रही थी. सोमवार को याचिकाएं सूचीबद्ध कर दी गई हैं. सुनवाई के बाद ईडी को पूछताछ के लिए अनुमति मिलती है या नहीं यह एक अलग विषय है.

न्यायाधीश पुष्पेन्द्र सिंह भाटी की अदालत में याचिकाओं को सूचीबद्ध किया गया है. इस मामले में पूर्व में वाड्रा और उनकी मां मोरिन वाड्रा की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए जांच में सहयोग के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद वाड्रा और उनकी मां ईडी के सामने पेश हुए थे. लेकिन ईडी ने दो प्रार्थना-पत्र पेश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी है, जिस पर सुनवाई होनी है.

क्या है पूरा मामला

राबर्ट वाड्रा की कंपनी ने बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में साल 2012 में सस्ती दरों पर करीब 270 बीघा जमीन खरीदी थी. ये जमीन ₹79 लाख में ही खरीदी गई थी.जब कि ये जमीन भारतीय सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के लिए आंवटित हुई थी. फर्जी तरीके से जमीन बेचने का मामला उजागर होने से पहले ही वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट ने इस जमीन को ₹5 करोड़ में बेच दिया था. मनी लांड्रिंग से जुड़े इस मामले की ईडी जांच कर रही है.

ईडी की पूछताछ से बचने के लिए राबर्ट वाड्रा लंबे अरसे से प्रयास कर रहे थे, लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश पर राबर्ट वाड्रा ईडी के समक्ष पेश हो चुके हैं. जांच में सहयोग नहीं करने पर ईडी ने हाईकोर्ट में प्रार्थना-पत्र पेश कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की अनुमति मांगी है.

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री बना रहूंगा या नहीं, कल तक पता चल जाएगा : येदियुरप्पा

ABOUT THE AUTHOR

...view details