जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार को राबर्ट वाड्रा से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई होगी. वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए ईडी की ओर से दायर प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई होनी है और साथ ही वाड्रा की कंपनी की ओर से दायर याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई होनी है.
बता दें कि लंबे समय से याचिकाओं पर सुनवाई नहीं हो पा रही थी. सोमवार को याचिकाएं सूचीबद्ध कर दी गई हैं. सुनवाई के बाद ईडी को पूछताछ के लिए अनुमति मिलती है या नहीं यह एक अलग विषय है.
न्यायाधीश पुष्पेन्द्र सिंह भाटी की अदालत में याचिकाओं को सूचीबद्ध किया गया है. इस मामले में पूर्व में वाड्रा और उनकी मां मोरिन वाड्रा की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए जांच में सहयोग के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद वाड्रा और उनकी मां ईडी के सामने पेश हुए थे. लेकिन ईडी ने दो प्रार्थना-पत्र पेश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी है, जिस पर सुनवाई होनी है.