हनुमानगढ़. जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई है. यहां घरेलू कलह के चलते एक निर्दयी बाप ने अपने ही नाबालिग बेटे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी. इसके अलावा उसने बेटे को बचाने अपनी पत्नी को भी चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पत्नी और पिता को भी चाकू मारकर किया जख्मीः इस खौफनाक घटना की जानकारी मिलने पर आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गये. उन्होंने आनन-फानन में बेटे और मां को टाउन स्थित सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया. जिसके बाद डॉक्टरों ने नाबालिग बेटे को उसे मृत घोषित कर दिया. बीच-बचाव में बुरी तरह घायल हुई पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पीलीबंगा थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि सरोज पत्नी देवेंद्र जाट ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया की हमेशा बाप-बेटों में लड़ाई होती रहती थी. बुधवार को सुबह घर में उसके पति देवेंद्र, बेटा विवेक और ससुर सुखराम मौजूद थे. उसका बेटा गंगानगर में मामा के यहां घर पर मुहूर्त पर जाने के लिए तैयार हो रहा था. उसी दौरान उसके बेटे विवेक और उसके पति में बहस होने लगी. देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई. जिसके बाद ये बड़ा हादसा हो गया.