नई दिल्ली : राजस्थान की सियासत में फोन टैपिंग मामला अपने चरम पर है. ताजा घटनाक्रम में राजस्थान विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कभी किसी का फोन टैप नहीं किया. फोन टैपिंग पुलिस और गृह मंत्रालय द्वारा की जाती है.
उन्होंने कहा कि जहां तक फोन टैपिंग का सवाल है, राज्यस्थान में कभी भी नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. चिंता की कोई बात नहीं है, यह एक स्थिर सरकार है. अभी हमारी सबसे बड़ी चिंता कोरोना है. हमने दूसरी लहर पर काबू पा लिया. तीसरी लहर आने पर राजस्थान के लोगों को बचाने का हमारा प्रयास है.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग मामले पर कहा कि लोकतंत्र में फोन टैपिंग से बड़ा अपराध और कुछ नहीं हो सकता है.