दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फोन टैपिंग मामला : राजस्थान में फोन टैपिंग नहीं, गृह मंत्रालय करता है ऐसा : महेश जोशी - Rajasthan govt

फोन टैपिंग मामले में राजस्थान विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने कभी किसी का फोन टैप नहीं किया. फोन टैपिंग पुलिस और गृह मंत्रालय द्वारा की जाती है.

महेश जोशी
महेश जोशी

By

Published : Jun 25, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 6:45 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान की सियासत में फोन टैपिंग मामला अपने चरम पर है. ताजा घटनाक्रम में राजस्थान विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कभी किसी का फोन टैप नहीं किया. फोन टैपिंग पुलिस और गृह मंत्रालय द्वारा की जाती है.

उन्होंने कहा कि जहां तक फोन टैपिंग का सवाल है, राज्यस्थान में कभी भी नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. चिंता की कोई बात नहीं है, यह एक स्थिर सरकार है. अभी हमारी सबसे बड़ी चिंता कोरोना है. हमने दूसरी लहर पर काबू पा लिया. तीसरी लहर आने पर राजस्थान के लोगों को बचाने का हमारा प्रयास है.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग मामले पर कहा कि लोकतंत्र में फोन टैपिंग से बड़ा अपराध और कुछ नहीं हो सकता है.

शेखावत ने कहा कि अगर फोन टैपिंग के मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से कराई जाए तो सरकार को देष सिद्ध हो जाएगा ऐसे में सरकार को जाना पड़ेगा.

मंत्री ने महेश जोशी की ओर से भगौड़ा कहने के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी को दिल्ली पुलिस ने समन भेजकर तलब किया, तब पीसीसी दफ्तर में जिस तरह उन्होंने आचरण किया सभी ने देखा.

यह भी पढ़ें-राजस्थान फोन टैपिंग मामले में जांच हुई तेज, चीफ व्हिप को क्राइम ब्रांच ने भेजा नोटिस

खुद के वॉइस सैंपल लेने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि जो मुकदमा मेरे पर दर्ज हुआ है, उसको 15 दिन बाद विड्रॉ कर लिया है. वर्तमान में प्रदेश की पुलिस मुझे प्रोटोकॉल दे रही है, लेकिन अगर पुलिस मेरा वॉइस सैंपल लेना चाहती है तो मैं तैयार हूं.

Last Updated : Jun 25, 2021, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details