धौलपुर.राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड के गांव कोयला के रहने वाले गजेंद्र सिंह मीणा ने आईएफएस -2022 की परीक्षा को क्लियर कर लिया है. इस परीक्षा को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) आयोजित कराता है. जिसमें गजेंद्र सिंह मीणा ने ऑल इंडिया में 142वीं रैंक हासिल की है. गजेंद्र सिंह मीणा धौलपुर जिले से आईएफएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पहले व्यक्ति हैं. गजेंद्र सिंह परीक्षा पास करने के बाद पहली बार अपने गांव कोयला आए तो बाड़ी, उमरेह, सुनीपुर और कोयला के ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ फूल माला और डीजे की धुन पर डांस करते हुए उनका स्वागत किया.
यूपीएससी की आईएफएस परीक्षा-2022 में गजेंद्र सिंह मीणा को अखिल भारतीय रैंक 142 मिली है. गजेंद्र सिंह धौलपुर जिले के गांव कोयला के रहने वाले हैं. अधिकारी बनने की प्रेरणा उन्हें बचपन में अपने दादाजी से मिली थी. वह 10 वीं और 12वीं में भी टॉपर्स रहे थे. उन्होंने वर्ष 2016 में आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है, जहां पर भी वे टॉपर थे. उन्हें आईआईटी कानपुर में बीज बोने की मशीन का पेटेंट भी मिला है, जो छोटे और सीमांत किसानों को आसानी से बीज बोने में मदद करती है.