जयपुर:राजस्थान की गहलोत सरकार राजस्थान में पिछले माह हुई कोरोना से मौतों की ऑडिट करा रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने 3 टीमें बनाई हैं. इन्हें 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. राजस्थान ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है. तीनों टीम के सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि वे पिछले माह कोरोना से हुई मौतों का आकलन करे.
दरअसल, कोरोना से मौतों के आंकड़ों में खामियों को लेकर सवाल उठ रहे थे. विपक्ष लगातार सरकार के ऊपर मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगा रहा था. हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके जवाब में एक दिन पहले ही साफ किया था कि राजस्थान में आंकड़े छिपाने की परंपरा नहीं है, लेकिन बीजेपी लगातार हमलावर हो रही थी.
पढ़ेंःफिर बढ़े तेल के दाम, मायानगरी में पेट्रोल के दामों ने लगाया शतक