दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोगामेड़ी हत्याकांड: प्रदर्शनकारियों ने रेल रोकी, कई जगह तोड़फोड़, राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री से की बात, केंद्र से अतिरिक्त फोर्स भी बुलाई - Rajasthan Government asked for paramilitary Forces

राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या के बाद से प्रदेशभर में तनाव के हालात हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्य सचिव, डीजीपी और जयपुर पुलिस कमिश्नर की बैठक ली और हर हाल में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं, राज्यपाल ने इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी बात की है.

Sukhdev Singh Gogamedi murder case
Sukhdev Singh Gogamedi murder case

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 6:14 PM IST

प्रदर्शनकारियों ने रेल रोकी, कई जगह तोड़फोड़.

जयपुर.श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या करने की वारदात के बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अलग-अलग हिस्सों में तनाव के हालात बने हुए हैं. कई जगह बंद के दौरान तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं. इस बीच जानकारी आई है कि प्रदर्शनकारियों ने जयपुर-कनकपुरा रेलवे स्टेशन के बीच रेल भी रोक दी. पुलिस बल की मौजूदगी में पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ के मामले भी सामने आए हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री से किया संवाद :इन हालातों के मद्देनजर राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्य सचिव उषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली और हालात की समीक्षा की. राज्यपाल कलराज मिश्र ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री से भी संवाद कर प्रदेश में कानून और शांति व्यवस्था के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी.

प्रदर्शनकारियों ने रेल रोकी

पढ़ें. Gogamedi Murder Case : अस्पताल के बाहर धरना जारी, जयपुर में चौराहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन

राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्त, जयपुर को राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन बुलाकर प्रदेश की कानून एवं शांति व्यवस्था की विशेष समीक्षा की. राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में दिन-दहाड़े हत्या होना गंभीर मामला है. इस संगठित अपराध से उपजे हालात पर निरंतर निगरानी रखी जानी चाहिए. प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था किसी भी स्तर पर नहीं बिगड़े, इसके लिए पुलिस और प्रशासन सभी स्तरों पर प्रभावी कदम उठाए.

पढ़ें. गोगामेड़ी हत्याकांड : राज्यपाल बोले- अपराधियों के खिलाफ की जाए कड़ी कार्रवाई, आम जन से शांति-सुरक्षा में सहयोग की अपील

उग्र प्रदर्शन की आशंका, केंद्र से मांगी फोर्स :सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद एक तरफ प्रदेश में प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ यह प्रदर्शन उग्र होने का भी अंदेशा है. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की तीन कंपनियां मांगी हैं. जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर तत्काल पैरा मिलिट्री फोर्स की तीन कंपनियां भेजने का आग्रह किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि पैरा मिलिट्री फोर्स की तीन कंपनियां बुधवार रात से ही तैनात कर दी जाएंगी.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने बैठक ली

पढ़ें. Gogamedi Murder case: गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में डीडवाना-कुचामन रहा बंद, आक्रोशित युवाओं ने जगह-जगह की तोड़फोड़

पर्यटक स्थल भी बंद, सैलानी मायूस :गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद बंद के आह्वान के मद्देनजर आज जयपुर के सभी पर्यटक स्थलों को भी बंद रखा गया. अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर, हवामहल और आमेर किले सहित सभी पर्यटक स्थल बंद रहे. ऐसे में सैलानियों को मायूस लौटना पड़ा. जयपुर में इन दिनों टूरिस्ट सीजन चल रहा है और बड़ी संख्या में स्थानीय और विदेशी पर्यटक जयपुर की समृद्ध विरासत के दीदार करने पहुंच रहे हैं, लेकिन आज पर्यटक स्थल बंद रहने से देशी-विदेशी सैलानियों को निराशा हाथ लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details