जयपुर.श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या करने की वारदात के बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अलग-अलग हिस्सों में तनाव के हालात बने हुए हैं. कई जगह बंद के दौरान तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं. इस बीच जानकारी आई है कि प्रदर्शनकारियों ने जयपुर-कनकपुरा रेलवे स्टेशन के बीच रेल भी रोक दी. पुलिस बल की मौजूदगी में पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ के मामले भी सामने आए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री से किया संवाद :इन हालातों के मद्देनजर राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्य सचिव उषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली और हालात की समीक्षा की. राज्यपाल कलराज मिश्र ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री से भी संवाद कर प्रदेश में कानून और शांति व्यवस्था के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी.
पढ़ें. Gogamedi Murder Case : अस्पताल के बाहर धरना जारी, जयपुर में चौराहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन
राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्त, जयपुर को राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन बुलाकर प्रदेश की कानून एवं शांति व्यवस्था की विशेष समीक्षा की. राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में दिन-दहाड़े हत्या होना गंभीर मामला है. इस संगठित अपराध से उपजे हालात पर निरंतर निगरानी रखी जानी चाहिए. प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था किसी भी स्तर पर नहीं बिगड़े, इसके लिए पुलिस और प्रशासन सभी स्तरों पर प्रभावी कदम उठाए.