जयपुर. भीलवाड़ा में नाबालिग बच्ची को भट्टी में जलाने की घटना को राज्य बाल संरक्षण आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने इस पूरे मामले की कड़े शब्दों में निंदा की. इसके साथ मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक को तथ्यात्मक रिपोर्ट आयोग के समक्ष भेजने के लिए निर्देशित किया है. आयोग की अध्यक्ष ने कहा ने इस पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी भी आयोग की तरफ से बनाई गई है, जो मौके पर पहुंच कर उसकी जांच करके रिपोर्ट आयोग के समक्ष सौपेंगी.
मांगी रिपोर्ट : राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि कोटडी भीलवाड़ा का मामला संज्ञान में आया, जहां एक नाबालिग बच्ची को भट्टी में जलाने की बात सामने आई है. आयोग इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है. घटना सामने आने के साथ ही भीलवाड़ा के आला अधिकारियों से इस पूरे मामले की जानकारी ली है. जानकारी के अनुसार बुधवार से बच्ची अपने घर से नदारद थी. परिवार जनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की तो एक भट्टी के पास में कुछ ऐसे सुराग मिले, जिससे कि अंदाजा लगाया गया कि बच्ची को भट्टी में डालकर जला दिया गया है.