जयपुर :राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की.
उन्होंने कहा, आज मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जायेगी.
उन्होंने कहा कि इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी.
राजस्थान सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतें घटाईं गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने तीन नवंबर को दीपावली की पूर्व संध्या पर डीजल-पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर कटौती की घोषणा की थी. पेट्रोल और डीजल की घटी दरें चार नवंबर से लागू हो गई थीं.
केंद्र के अनुरोध पर तमाम राज्यों ने लोगों को राहत देते हुए डीजल-पेट्रोल पर वैट में भी कटौती थी, जिनमें ज्यादातर भाजपा शासित राज्य थे.
इसके बाद राजस्थान की गहलोत सरकार पर भी पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती का दबाव बढ़ गया था, क्योंकि उत्पाद शुल्क में कमी के बाद भी राज्य में ईंधन की कीमतें ऊंची थीं. भाजपा ने भी इसे मुद्दा बनाते हुए गहलोत सरकार पर पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती करने का दबाव बनाया था.
भाजपा की मांग के बाद सीएम गहलोत ने कहा था कि भाव तो हम भी कम करेंगे लेकिन हम केंद्र सरकार से आश्वासन चाहते हैं कि कंपनियों को पाबंद करें. कंपनियां हर दिन भाव बढ़ाती है. जिससे आम जनता परेशान है. महंगाई बढ़ रही है. केंद्र सरकार ने आमजनता को खूब लूटा है. हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि वह डीजल में 15 रुपये, पेट्रोल में 10 और कम करें. इससे राजस्थान सरकार को 3500 करोड़ रुपये का घाटा होगा, जो हम जनहित में सहन कर लेंगे.
यह भी पढ़ें- भाजपा के दबाव से बैकफुट पर गहलोत, पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने के दिए संकेत