भीलवाड़ा. राजस्थान में कांग्रस को बड़ा झटका लगा है. मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक व जोगणिया माता शक्तिपीठ के अध्यक्ष भंवरलाल जोशी का निधन हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार आज मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लाडपुरा गांव में दोपहर बाद किया जाएगा. भंवरलाल जोशी के निधन से जिले में शोक की लहर फैल गई. मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक भंवर लाल जोशी मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1991 में हुए उपचुनाव के समय कांग्रेस पार्टी से विजयी हुए और एक बार विधायक रहे थे.
उसके बाद हमेशा राजनीति के साथ ही चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ जोगणिया माता ट्रस्ट के भी अध्यक्ष थे. उन्होंने राजनीति के साथ ही धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में भी काफी काम किया, जिसकी बदौलत उनकी प्रदेश भर में पहचान है. वर्तमान में पूर्व विधायक भंवरलाल जोशी के पुत्र सत्यनारायण जोशी मांडलगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं. भंवरलाल जोशी की पूर्व के वर्षों में जब तबीयत खराब थी, तब विधानसभा अध्यक्ष डां. सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के आला राजनेताओं ने उनके घर पहुंच कर कुशलक्षेम पूछी थी.