जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन हुई दूसरी पारी की परीक्षा को निरस्त कर दिया है. 12 नवंबर को (Forest guard recruitment exam Suspended) प्रदेश भर में दोपहर 2:30 से 4:30 तक आयोजित की गई वनरक्षक भर्ती परीक्षा को निरस्त किया गया है. इस पारी की परीक्षा के पेपर के संबंध में जिला पुलिस राजसमंद की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद प्राथमिक सूचनाओं के आधार पर पेपर लीक होने की संभावना होने से बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए परीक्षा को निरस्त किया गया है. कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने इस पारी में शामिल अभ्यर्थियों की जल्द दोबारा परीक्षा आयोजित करने के आदेश जारी किए हैं.
राजस्थान में एक ओर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. 2300 पदों के लिए हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा के 12 नवंबर के दूसरी पारी की आंसर शीट सोशल मीडिया पर शेयर हो गई. मामले में पुलिस ने सरकारी कर्मचारी सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है. रविवार शाम कर्मचारी चयन बोर्ड ने शनिवार को हुए दूसरी पारी के पेपर को रद्द कर दिया. जिन भी अभ्यर्थियों ने दूसरी पारी का पेपर दिया था, उनके लिए जनवरी में फिर से वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक. पढ़ें. वनरक्षक भर्ती परीक्षा : दूसरे दिन के पहले चरण में 52.62 फीसदी उपस्थिति, पहले से ज्यादा बरती गई सख्ती
वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले पर सवाल उठाते हुए बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव (forest guard recruitment exam paper leak) ने भी राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि पेपर लीक में राजस्थान नंबर वन है. राजस्थान में गैर जमानती की कानून आ चुका है तो पहले पेपर लीक के दोषियों की संपत्ति अभी तक जब्त क्यों नहीं की गई. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई. क्यों पेपर लीक माफियाओं को बचाया जा रहा है और कब तक युवा बेरोजगार अन्याय सहन करेगा.
शनिवार को राजसमंद के रेलमगरा थाना क्षेत्र में दूसरी पारी के पेपर का फोटो खींचकर आंसर शीट सोशल मीडिया पर आ गई थी. मामले में पुलिस ने करौली के दीपक शर्मा को हिरासत में लिया था. दीपक ने पूछताछ में बताया कि दौसा में लालसोट क्षेत्र के गांव अजयपुरा के हेमराज मीणा से उसने पेपर लिया. पुलिस की स्पेशल टीम ने परीक्षा देकर लौटते वक्त मोबाइल लोकेशन ट्रेस के आधार पर लालसोट रेलवे स्टेशन के पास से हेमराज मीणा को दबोचा. दौसा के पीजी कॉलेज में हेमराज का सेंटर आया था. हेमराज ने परीक्षा शुरू होने के साथ ही आंसर शीट भेजने की बात स्वीकार की है. कोतवाली पुलिस हेमराज से भी पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें कि 2 दिन तक हुई इस भर्ती परीक्षा में 16 लाख 36 हजार 517 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जिनमें से 51.47 फ़ीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. 12 नवंबर को पहली शिफ्ट में 49.19, दूसरी शिफ्ट में 51.62, वहीं 13 नवंबर को पहली पारी में 52.62 और दूसरी पारी में 52.46 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. हालांकि अब 12 नवंबर को दूसरी पारी में परीक्षा में शामिल हुए 2 लाख 11 हजार 174 अभ्यर्थियों को दोबारा एग्जाम देना होगा.