सिलचर/ करीमगंज :सचिन पायलट ने असम के सिलचर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजतक जो कहा, वो करके दिखाया. वादा तो भाजपा ने भी किया था कि 25 लाख नौकरियां देंगे, लेकिन आज युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. पायलट ने कहा कि हम गारंटी देते हैं, लिखित में वादा है, जिसे पार्टी पूरा करेगी.
उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत रोजगार की है. पांच साल भाजपा की सरकार रही, सीएए, एनआरसी, महंगाई और तानाशाही सबकुछ देख लिया. लेकिन नौजवान वहीं खड़े हैं. देश में जो बेरोजगारी है उससे कहीं ज्यादा बेरोजगारी असम में है. जब सरकार कांग्रेस की बनेगी तो हम वादा करते हैं, बेरोजगारी को हम खत्म करेंगे. लेकिन जरूरत है कि युवा किसी के बहकावे में ना आए. आपको सोच समझ कर अपने मत का उपयोग करना होगा.
पायलट ने बराक घाटी क्षेत्र के सिलचर और करीमगंज में अपनी दो चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार संकट की घड़ी में लोगों के साथ खड़ी नहीं रही.
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट उन्होंने कहा, हम सत्ता में आने के लिए बल्कि असम के लोगों को भाजपा के कुशासन से बचाने के लिए लड़ रहे हैं.
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा धार्मिक आधार पर लोगों को बांटती है तथा चाहे असम हो या देश लोगों को एकजुट रहने की जरूरत है.
उन्होंने कहा, जब लोग नोटबंदी, जीएसटी और लॉकडाउन के दौरान संकट में थे तब भाजपा सरकार कहीं भी नजर नहीं आयी. इसलिए यह समय है कि हम इस पार्टी को सत्ता से बाहर करें.
पायलट ने इस बात पर बल दिया कि असम में कांग्रेस सरकार बनायेगी.
उन्होंने कहा, पांच सालों में भाजपा ने सीएए, एनआरसी, निरंकुशता, महंगाई एवं सांप्रदायिकता दी, नौकरियां नहीं दी. देश और असम के सामने आज सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है. कांग्रेस ने गारंटी दी है कि वह (पांच सालों में) पांच लाख सरकारी नौकरियों देगी.
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और वरिष्ठ मंत्री हिमंत विश्व सरमा द्वारा निवर्तमान सरकार में सत्ता के दो केंद्र के रूप में काम करने की अफवाहों की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, असम में कोई नहीं जानता कि कौन मुख्यमंत्री है. जिसने पद की शपथ ली है, क्या वह मुख्यमंत्री है या वह जो मुख्यमंत्री बनना चाहता है.
भाजपा ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है और कहा कि अगली सरकार के गठन के समय संसदीय बोर्ड इस बारे में निर्णय लेगा.
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव के साथ पायलट ने कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में करीमगंज शहर में एक जुलूस का नेतृत्व भी किया.
असम के चुनावी दंगल में स्टार प्रचारक बनाए गए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सिलचर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. यहां उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष मोहन देव की बेटी और कांग्रेस की प्रत्याशी सुष्मिता देव के समर्थन में पायलट चुनावी सभा को संबिधत किया.
पढ़ें :Holi Special: यहां होली पर होती है मृत आत्माओं की पूजा, 12 दिन बाद खेलते हैं धुलंडी... जानें 100 साल पुरानी परंपरा
सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनावी घोषणापत्र में जिन पांच लाख नौकरियों का दावा किया है, वह सरकारी होंगी. हमने बहुत सोच समझकर आपसे वादे किए हैं. उन्होंने कहा कि दो मई को जब परिणाम आएंगे, हमारी सरकार बनेगी तो सबसे पहले रोजगार का वादा पूरा करने का काम करेंगे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज असम में सीएम कौन है, कोई नहीं जानता. सरकार कौन चला रहा है, वो जिन्होंने शपथ ली है या फिर वो जो सीएम बनना चाहते हैं.
सिलचर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करने के बाद सचिन पायलट ने करीमगंज नॉर्थ के कांग्रेस प्रत्याशी कमलाख्या डे पुरकायस्थ के समर्थन में यहां चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां वे एक रोड शो में भी शामिल हुए.