दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में 199 सीटों के लिए हुआ मतदान,लोगों में दिखा उत्साह - Rajasthan Hindi News

Rajasthan Election 2023 Voting Live Updates
Rajasthan Election 2023 Voting Live Updates

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 7:53 AM IST

Updated : Nov 25, 2023, 6:05 PM IST

18:01 November 25

राजस्थान में 199 सीटों के लिए हुआ मतदान,लोगों में दिखा उत्साह

राजस्थान में बंपर वोटिंग

राजस्थान में लोकतंत्र का महापर्व

राजस्थान में मतदान खत्म

कतार में लगे लोग डाल सकेंगे अपना वोट

मतदान के दौरान दिखा लोगों में जबरदस्त उत्साह

17:42 November 25

राजस्थान में शाम 5 बजे तक 68.24 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान में शाम 5 बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ है. शाम 6 बजे तक मतदान का समय है.

16:59 November 25

जोधपुर में एंबुलेंस से मतदान करने पहुंचे 91 वर्षीय रामनिवास जोशी

91 वर्षीय रामनिवास जोशी को एंबुलेंस से लाया गया मतदान केंद्र

सरदारपुर विधानसभा के बूथ संख्या 97 में मतदान किया

19 नवंबर को दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में लगी थी चोट

मथुरादास माथुर अस्पताल में थे भर्ती

16:53 November 25

जैसलमेर में भाजपा प्रत्याशी महंत प्रताप पुरी महाराज ने किया मतदान

पोकरण में भाजपा प्रत्याशी महंत प्रताप पुरी महाराज ने किया मतदान

बूथ मालियों का बास बिलिया स्कूल में किया मतदान

मतदान करने के बाद महंत प्रताप पुरी महाराज ने महंतों से लिया आशीर्वाद

मतदान को लेकर महंत प्रताप पुरी महाराज में दिखा उत्साह

मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की

नगरपालिका अध्यक्ष मनिष पुरोहित सहित महंत रहे उपस्थित

16:38 November 25

धौलपुर में बूथ कैप्चरिंग का प्रयास, जमकर हुआ पथराव और फायरिंग

धौलपुर के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग का प्रयास

मौके पर जमकर हुआ पथराव और फायरिंग

मतदान की ड्यूटी में लगे कर्मियों से भी मारपीट

सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी में भी की तोड़फोड़

पुलिस ने आंसू गैस चलाकर खदेड़ा ग्रामीणों को

बाड़ी विधानसभा के खुले का पुरा गांव का मामला

जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल और एसपी मनोज कुमार पहुंचे मौके पर

15:42 November 25

चूरू जिले के बूथ संख्या 127 पर जमकर बवाल, भाजपा पोलिंग एजेंट की तोड़ी कुर्सियां

चूरू जिले के बूथ संख्या 127 पर जमकर बवाल

भाजपा पोलिंग एजेंट की तोड़ी कुर्सियां की मारपीट,

समुदाय विशेष के लोगो पर है आरोप,

मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात

15:42 November 25

सिरोही के पिंडवाड़ा में शादी अधूरी छोड़कर मतदान करने पहुंचा परिवार

सिरोही के पिंडवाड़ा में शादी अधूरी छोड़कर मतदान करने पहुंचा परिवार

परिवार के करीब 20 सदस्य पहुंचे मतदान करने

सरूपगंज के बूथ संख्या 115 में किया मतदान

सरुपगंज से मांडवाड़ा खालसा गई हुई थी बारात

15:38 November 25

3 बजे तक 55.63 प्रतिशत हुई वोटिंग

राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है

3 बजे तक 55.63 प्रतिशत वोटिंग हुई

14:27 November 25

सीकर में पत्थरबाजी के बाद पुलिस फायरिंग

सीकर में विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान हंगामा

फतेहपुर शेखावाटी में बूथ पर पत्थरबाजी

पुलिस कर रही है हवाई फायरिंग

बोचीवाल भवन स्थित मतदान केंद्र पर पत्थरबाजी

पुलिस ने पत्थर बरसाने वाले लोगों को चारों तरफ से घेरा

पुलिस कर रही धरपकड़ की कोशिश

13:50 November 25

सिरोही जिले के निम्बज में एक और बूथ पर ईवीएम में तकनीकी समस्या

वार्ड 4 के बूथ पर थमी हुई है वोटिंग

लाइनों में खड़े मतदाता अपनी बारी का कर रहे इंतजार

सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई बूथ से सूचना

ईवीएम में समस्या के कारण आधे घंटे से इंतजार कर रहे मतदाता

13:47 November 25

राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 40.27 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 40.27 प्रतिशत हुआ मतदान

प्रदेश में 199 सीटों पर जारी है मतदान

13:36 November 25

जयपुर के बस्सी स्थित पालवाला जाटान में ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार

जयपुर के बस्सी स्थित पालवाला जाटान में ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार

पालवाला जाटान को तूंगा में जोड़ने की मांग को लेकर किया बहिष्कार

सुबह से एक भी ग्रामीण वोट करने नही पहुंचा बूथ पर.

पिछले 7 चुनावो का बहिष्कार कर चुके है ग्रामीण.

वोटरों का इंतजार कर रहे कार्मिक.

बूथ संख्या 155 का है मामला

मौके पर SDM ACP फूलचंद मीणा सहीत पुलिस जाप्ता तैनात

13:24 November 25

कोटा में 103 वर्षीय बुजुर्ग महिला रुधनाथ बाई ने किया मतदान

कोटा में 103 वर्षीय बुजुर्ग महिला रुधनाथ बाई ने किया मतदान

भाग संख्या 58 विधान सभा सांगोद में किया मतदान

व्हीलचेयर पर लेकर गए थे मतदान करवाने के लिए

13:24 November 25

जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह ने अपनी पत्नी हेमलता राजे के साथ किया मतदान

जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह ने अपनी पत्नी हेमलता राजे के साथ किया मतदान

12:06 November 25

विधानसभा चुनाव के बीच धौलपुर में फायरिंग

धौलपुर के बाड़ी विधानसभा के बसई डांग थाना क्षेत्र के रजई खुर्द गांव में फायरिंग

बाड़ी विधानसभा के बसई डांग थाना क्षेत्र में फायरिंग

विधानसभा चुनाव को लेकर हुई फायरिंग

मौके पर पहुंची पुलिस

फायरिंग के आरोपियों की तलाश में पुलिस दे रही दबिश

12:03 November 25

करौली विधानसभा क्षेत्र में जानलेवा हमला

करौली विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना के इलेक्शन एजेंट एडवोकेट सुमंत मीना पर जानलेवा हमला

सिघान मीना गांव में विरोधी दल के प्रत्याशी के समर्थकों ने किया हमला

हमलावरों ने स्कार्पियो गाड़ी में की तोड़फोड़

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को खदेड़ा और क्षतिग्रस्त गाड़ी की कराई वीडियोग्राफी

पुलिस ने मतदान केंद्र पर बढ़ाई चौकसी

पीड़ित बसपा नेता के दर्ज किए बयान

सिघान मीना, पालनपुर, कोटरी, राजपुर, पालनपुर कटकड, कारवाड़ आदि गांवों के बूथों पर दलित मतदाताओं को वोट डालने से रोका

बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने कलेक्टर और एसपी को की शिकायत

11:41 November 25

11 बजे तक 24.74 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 11 बजे तक 24.74 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

11:32 November 25

जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया मताधिकार का प्रयोग

जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया मताधिकार का प्रयोग

पत्नी के साथ पहुंचे वोट देने.

सी स्कीम के सरदार पटेल मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के बूथ पर दिया वोट.

10:59 November 25

सिरोही जिले के वासा गांव के बूथ संख्या 132 में हंगामा, कर्मचारी पर लगाए गंभीर आरोप

सिरोही जिले के वासा गांव के बूथ संख्या 132 में हंगामा

बूथ केंद्र पर लगाए गए कर्मचारी पर लगाए गंभीर आरोप

एक पार्टी को मतदान करने की अपील करने लगाया आरोप

ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को दी उसकी सूचना

उपखंड अधिकारी रवि प्रकाश मौके के लिए हुए रवाना

10:48 November 25

जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत ने सपरिवार किया मतदान

सीएम अशोक गहलोत.

जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत ने सपरिवार किया मतदान

जोधपुर महामन्दिर स्थित वर्धमान जैन विद्यालय के बूथ संख्या 111 पर किया मतदान

10:48 November 25

उदयपुर में कन्हैया लाल टेलर के दोनों पुत्रों ने किया मतदान

उदयपुर में कन्हैया लाल टेलर के दोनों पुत्रों ने किया मतदान

यश और तरुण ने पहली बार किया मतदान

10:38 November 25

उदयपुर में कन्हैयालाल के दोनों पुत्र यश और तरुण कुछ देर में पहुंचेंगे मतदान करने

उदयपुर में कन्हैयालाल के दोनों पुत्र यश और तरुण कुछ देर में पहुंचेंगे मतदान करने

इस बार राजस्थान के रण में कन्हैया लाल हत्याकांड बना था सियासी मुद्दा

10:01 November 25

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया मतदान, कहा- काम और राम मेरे साथ

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया मतदान.

सिविल लाइंस इलाके में कुमावत क्षत्रिय सीनियर सैकंडरी स्कूल के एक बूथ पर पत्नी के साथ पहुंचे वोट देने

कतार में लगकर प्रताप सिंह और उनकी पत्नी ने दिया वोट

कहा-काम और राम मेरे साथ. जनता से काम के आधार पर वोट करने की भी अपील की

खाचरियावास ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के लिए केंद्र सरकार को बताया जिम्मेदार

09:39 November 25

राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 9.77 प्रतिशत हुआ मतदान

राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 9.77 प्रतिशत हुआ मतदान

09:30 November 25

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ देर में परिवार के साथ पहुंचेंगे मतदान करने

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ देर में परिवार के साथ पहुंचेंगे मतदान करने

महामंदिर जैन स्कूल में करेंगे मतदान

09:18 November 25

उदयपुर में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने किया मतदान

उदयपुर में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने किया मतदान

गुलाबचंद कटारिया की पत्नी ने भी किया मतदान

कटारिया बोले सबको बढ़ चढ़कर करना चाहिए मतदान

09:15 November 25

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में मतदान से पहले मॉकपोल में करीब 20 मिनट की देरी हुई है

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में मतदान से पहले मॉकपोल में करीब 20 मिनट की देरी हुई है

20 मिनट की देरी के बाद मॉकपोल हुआ है

मॉकपोल सुबह 6 बजे के लिए शेड्यूल था

यह जानकारी हनुमानगढ़ कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने दी

09:07 November 25

सिरोही जिले के चवरली के ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान, गांव को बसंतगढ़ पंचायत से जोड़ने की है मांग

सिरोही जिले के चवरली के ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान

बूथ पर एक भी व्यक्ति ने नहीं किया मतदान

ग्रामीणों ने पूर्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर किया था मतदान का बहिष्कार

चवरली गांव को बसंतगढ़ पंचायत से जोड़ने की है मांग

मतदान प्रक्रिया शुरू होने के करीब 2 घण्टे बाद भी नही पड़ा वोट

08:59 November 25

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके पौत्र ने किया मतदान

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने हाउसिंग बोर्ड स्थित बूथ नंबर 32 पर किया मतदान

मतदान के दौरान उनके पौत्र विनायक प्रताप सिंह भी रहे मौजूद

विनायक प्रताप सिंह ने पहली बार किया मतदान

विनायक प्रताप सिंह झालावाड़ के सांसद दुष्यंत सिंह के पुत्र तथा वसुंधरा राजे के पौत्र हैं

विनायक प्रताप सिंह ने पहली बार मतदान कर जताई खुशी

08:48 November 25

माउंट आबू में राजस्थान के सबसे ऊंचे पॉलिग बूथ शेरगांव में मतदान शुरू

माउंट आबू में राजस्थान के सबसे ऊंचे पॉलिग बूथ शेरगांव में मतदान शुरू

पहली बार माउंट आबू में शेर गाँव मे बनाया गया है पॉलिग बूथ .

पुलिस व चुनाव आयोग के द्वारा गठित टीम करवा रही मतदान .

ग्रामीणों का मतदान केंद्र पर आना हुआ शुरू

मतदाता ने डाला पहला वोट.

08:48 November 25

भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी ने किया मतदान

जैसलमेर से बड़ी खबर

भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी ने किया मतदान

अपने बूथ अमरसागर गांव मे किया मतदान

मतदान को लेकर भाटी में दिखा उत्साह

08:47 November 25

उदयपुर में नाथद्वारा से भाजपा प्रत्याशी विश्वराज सिंह मेवाड़ ने किया मतदान

उदयपुर में नाथद्वारा से भाजपा प्रत्याशी विश्वराज सिंह मेवाड़ ने किया मतदान

उदयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने किया मतदान

जगदीश चौक स्थित मतदान केंद्र पर नाथद्वारा सीट से प्रत्याशी विश्वराज सिंह मेवाड़ ने परिवार सहित मतदान किया. विश्वराज के साथ उनकी मां निरुपमा मेवाड़ और पत्नी महिमा कुमारी ने भी मतदान किया. इस दौरान इसी केंद्र पर लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ भी पहुंचे. वे कतार में खड़े रहे और अपनी बारी आने पर मतदान किया.

08:20 November 25

सिरोही में पांच जगह बदले गए वीवीपीएट

सिरोही के पिंडवाड़ा से बड़ी खबर

तय समयानुसार पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा में शुरू हुई मतदान प्रक्रिया

तकनीकि खराबी के चलते पांच जगह पर बदले गए वीवीपीएट

विरोली, धनारी, उतरज, पिंडवाड़ा व ऊंदरा गांव में बदले गए वीवीपीएटी

वीवीपीएटी बदलने के बाद शुरू हुई मतदान प्रक्रिया

08:03 November 25

दीया कुमारी ने वोट डाला, लोगों से मतदान की अपील

दीया कुमारी ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर में सुबह 7 बजे मतदान का दौर शुरू हो गया. विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी मतदान करने पहुंचीं. मतदान के बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी जनता जरूर अपने मताधिकार का प्रयोग करे. सुनिए दीया कुमारी ने क्या कहा....

07:47 November 25

राजस्थान में 199 सीटों के लिए हुआ मतदान,लोगों में दिखा उत्साह

राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. चुनाव में 1863 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला प्रदेश के 5 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके करेंगे. मतदान शुरू होने के साथ ही मतदान केंद्रों पर लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. जयपुर, सिरोही, अजमेर, भरतपुर समेत सभी जिलों में मतदान की प्रक्रिया जारी है. वहीं, पीएम मोद ने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, 'राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं'. वहीं, बारां में भाग संख्या 190 हायर सेकंडरी स्कूल अटरू पर पौने घंटे तक ईवीएम चालू नहीं हुआ. मतदान को लेकर लगी कतारें

Last Updated : Nov 25, 2023, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details