पीएम मोदी का अशोक गहलोत पर बयान राजसमंद. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत गुरुवार को चुनावी प्रचार का अंतिम दिन है. प्रचार थमने के महज कुछ ही घंटे बचे हैं. इससे पहले दोनों पार्टियों के नेताओं ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी ने राजसमंद के देवगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस सभा में वे जमकर कांग्रेस पर बरसे और राज्य के सीएम अशोक गहलोत पर भी उन्होंने तल्ख हमला किया.
जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म, वहां से मोदी की गारंटी शुरू : पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जल, नभ हर जगह कांग्रेस ने घोटाला किया. कांग्रेस का काम सिर्फ लूटना रहा है. कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन से देश के फौजियों को धोखा दिया है. कांग्रेस ने दंगों में राजस्थान को नंबर वन बनाया है, भाजपा राजस्थान को टूरिज्म में नंबर वन बनाएगी. इन्होंने अपराध में नंबर वन बनाया है, भाजपा राजस्थान को निवेश में नंबर वन बनाएगी. कांग्रेस ने भाजपा सरकार की योजनाओं पर ताला लगा दिया, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं करेगी. अच्छी योजना है तो मोदी उसे आगे बढ़ाने के पक्ष में रहता है. बैल बुद्धी से काम नहीं करता. उसमें भ्रष्टाचार के लिए जो खिड़कियां होंगी, उसे मैं बंद कर दूंगा. जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है.
सचिन को नालायक, निकम्मा और गद्दार कहा : उन्होंने बुधवार को राजेश पायलट के उठाए गए मुद्दे पर बोलते हुए कहा, 'मैंने कल कांग्रेस के शाही परिवार पर ऐसा तीर फेंका कि चारों कोनों से कांग्रेसी नेता चाव-चाव शुरू कर दिए. कह रहे हैं कि मोदी ने ऐसा कैसे बोल दिया. गुर्जरों का अपमान कांग्रेस ने किया है, ये पहली पीढ़ी ने भी देखा है, दूसरी पीढ़ी भी देख रही है. राजेश पायलट के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया. उनके बेटे के साथ भी ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने दूध में मक्खी की तरह सचिन पायलट को बाहर निकाल फेंका. गद्दार, नालायक, निकम्मा शब्द भी राजेश पायलट के बेटे के लिए प्रयोग किए गए थे. ये गालियां कांग्रेस कैसे झुठला सकती है ?'.
पढ़ें :रामपाल जाट ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', बोले- जो खेत को पानी और फसल को दाम की बात करेगा, किसान उसी के साथ
दलित कांग्रेसाध्यक्ष का भी अपमान : उन्होंने कहा कि एक दलित का बेटा आज कांग्रेस का अध्यक्ष है. जयपुर में रोड शो में खड़गे की फोटो नहीं दिखाई दे रही थी. इस मुद्दे पर तो कांग्रेस के मुंह पर ताला लग गया. ये मानसिकता है कांग्रेस की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व पीएम तो मानते हैं कि दिल्ली से 1 रुपया जाता है, तो 85 पैसे तो बीच में ही लूट जाते हैं. आपको कैसे लूट रही है कांग्रेस, इसका उदाहरण पेट्रोल की कीमत है. हर लीटर पर कांग्रेस सरकार 12 रुपया अधिक लूट रही है. हरियाणा, गुजरात, यूपी में पेट्रोल सस्ता लेकिन राजस्थान में एक लीटर पर 12 रुपया महंगा. ऐसे हजारों-करोड़ों रुपये आपसे लूट लिए गए. भाजपा सरकार महंगे पेट्रोल-डीजल पर समीक्षा करेगी. भाजपा ने संकल्प लिया है कि आपको 450 रुपये में सिलेंडर देगी.
पढ़ें :चुनाव प्रचार के आखिरी दिन झालावाड़ आएंगे सचिन पायलट, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
2024 में तीसरी बार आएगी मोदी सरकार : उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पौने तीन लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में पहुंचे हैं. मोदी अपना घर बनाने के लिए नहीं, बल्कि देश के गरीबों का घर बनाने के लिए निकला है. आज जब भगवान राम का अपना घर बन रहा है तो आज गरीबों के भी घर बन रहे हैं. भाजपा सरकार ने 14 गुना पैसा राजस्थान में रेलवे की सुविधा के लिए दिया है. कांग्रेस ने यहां की खानों को माफियाओं के हवाले किया. 2024 के चुनाव में तीसरी बार केंद्र में फिर मोदी सरकार बनने वाली है. जब राजस्थान विकसित होगा, तब भारत भी विकसित होगा. लोग कांग्रेस को हटाना चाहते हैं. जल्द से जल्द भाजपा को लाना चाहते हैं.
अब कभी राजस्थान में गहलोत सरकार की वापसी नहीं होगी : पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में हमारी माताओं बहनों और बेटियों ने जिस प्रकार से भाजपा के झंडे को उठा लिया है, वह काबिले तारीफ है. राजस्थान की महिलाएं कांग्रेस सरकार को अब एक पल भी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं हैं. अब राजस्थान में कभी भी गहलोत सरकार की वापसी नहीं होगी. राजस्थान की धरती वीर और विरांगनाओं की धरती है और यहां के लोग इस बात को जानते और समझते हैं. ऐसे राजस्थान को कांग्रेस सरकार ने महिलाओं पर अत्याचार के मामले में नंबर 1 बना दिया. ये चुनाव ऐसे लोगों को सजा देने का समय है. इस दौरान उन्होंने 'मर्दों का प्रदेश' वाले बयान को लेकर गहलोत सरकार को जमकर घेरा. कांग्रेस की सरकार ने हमेशा फौज का मनोबल तोड़ने का काम किया है. कांग्रेस ने फौजियों को हमेशा धोखा दिया है. कांग्रेस नहीं चाहती थी कि स्वदेशी तेजस आसमान की उंचाइयों को छुए.
ये चुनाव केवल विधायक-मंत्री बनाने का नहीं है : यह चुनाव केवल विधायक-मंत्री और मुख्यमंत्री बनाने का नहीं है, बल्कि एक विकासित राजस्थान बनाने का है. भाजपा प्रदेश को उद्योगों में टॉप पर ले जाने का काम करेगी. इसके लिए यहां भी डबल इंजन की सरकार जरूरी है. 3 दिसंबर को जब भाजपा की सरकार बनेगी तो कांग्रेस जैसा जनविरोधी काम नहीं करेगी. हमारे लिए जनता सर्वोपरी है. राजस्थान में जो भी योजनाएं अच्छी होंगी, उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा. ये मोदी का वादा है.