जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे. वे बायतु में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने बीते दोनों उदयपुर में जनसभा को संबोधित किया था. दो दिन बाद मोदी नागौर और भरतपुर में भी चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए आने वाले हैं. प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के जरिए जोधपुर संभाग की 33 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे.
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मोदी की करीब 2:00 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे और दोपहर 3:00 बजे उनकी सभा आयोजित होगी. इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2019 में 21 अप्रैल को बाड़मेर में एक जनसभा को संबोधित किया था. मंगलवार शाम में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और भाजपा की सह प्रभारी विजया राहटकर ने यहां तैयारियों का जायजा लिया.
पीएम मोदी का राजस्थान दौरा... इन 10 विधानसभाओं पर होगा सीधा असर : बायतु में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा से तीन जिलों की 10 विधानसभाओं पर सीधा असर देखने को मिलेगा. इन जिलों में बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर शामिल हैं. जोधपुर जिले की शेरगढ़ सीट को प्रधानमंत्री बायतु में जनसभा के जरिए साधने की कोशिश करेंगे. वहीं, बायतु, बाड़मेर, शिव, सिवाना, पचपदरा, गुड़ामालानी, चौहटन और जैसलमेर के साथ पोकरण पर भी मोदी की सभा का असर नजर आएगा. मोदी की सभा को लेकर प्रशासन की ओर से भी जनसभा स्थल पर सुरक्षा की चाक-चौबंद इंतजाम नजर आ रहे हैं.
पढ़ें :मोदी के एक साल में राजस्थान के 11 दौरे, जानिए शाह के साथ क्या है पार्टी का प्लान ?
18 नवंबर को भरतपुर संभाग में मोदी का दौरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भरतपुर में भी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इस दौरान संभाग की 19 विधानसभा सीटें उनके इस दौर से प्रभावित होंगी. गौरतलब है कि पीएम मोदी के बीते 1 साल के दौर में भरतपुर और कोटा संभाग में कोई बड़ा प्रोग्राम नहीं बना था, जबकि अन्य संभागों में अपने बीते 11 दौरों में मोदी कम से कम दो दफा आ चुके हैं.