जोधपुर.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को जोधपुर के बिलाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर राजस्थान की गहलोत सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान महिलाओं के खिलाफ अपराध, हत्या और भ्रष्टाचार में पूरे देश में नंबर वन हो गया है. आज राजस्थान गरीब और पिछड़ों पर अत्याचार में रिकॉर्ड तोड़ रहा है.
जहां कांग्रेस होगी, वहां घोटाला होगा : जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में ग्रहण लगा हुआ है और ये ग्रहण राजस्थान की जनता 25 नवंबर को दूर कर देगी. उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस का नाम होगा, वहां भ्रष्टाचार होगा, वहां लूट होगी और घोटाला होगा. परिवाद और वंशवाद का बोलबाला होगा, लेकिन जहां बीजेपी होगी वहां विकास होगा, महिलाओं का सम्मान होगा, किसानों का सम्मान होगा और स्थिरता होगी.
पढ़ें :राजस्थान में गरजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बोले- 3 दिसंबर को 'जादूगर' और कांग्रेस छूमंतर हो जाएंगे