जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का सोमवार को आखिरी दिन है. ऐसे में सभी प्रमुख दल के प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करने के दौरान अपनी ताकत दिखाते नजर आएंगे. प्रत्याशियों के शक्ति प्रदर्शन के बीच राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी उनके समर्थन में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे. भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी इस दौरान राजस्थान दौरे पर रहेंगे.
खड़गे की मौजूदगी में गहलोत भरेंगे पर्चा :कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज जोधपुर दौरे पर रहेंगे. वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नामांकन के दौरान मौजूद होंगे. इस दौरान खड़गे जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मारवाड़ में खड़गे की मौजूदगी में पार्टी दलित वोट बैंक पर खास फोकस करेगी. इस दौरान सभा में कांग्रेस नेता पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार की नीतियों को आड़े हाथ लेंगे. दोपहर करीब 1:30 बजे खड़गे जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में जोधपुर शहर की विभिन्न सीटों के कांग्रेस प्रत्याशी भी मौजूद होंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस मौके पर सात गारंटियों का जिक्र करते हुए जनता को इसके फायदे भी बताएंगे. पार्टी ने जिले के कार्यकर्ताओं से उम्मेद स्टेडियम में होने वाली इस जनसभा में पहुंचने का आह्वान किया है.