दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान का चुनावी माहौल परवान पर, खड़गे आज मारवाड़ में, कल आएंगे अमित शाह

Assembly Elections 2023, राजस्थान की राजनीति में मारवाड़ का वर्चस्व सत्ता के रुख को तय करता है. सोमवार को मारवाड़ पर फोकस करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जोधपुर के दौरे पर रहेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को नागौर के परबतसर में आएंगे.

Amit Shah and Mallikarjun Kharge visit Marwar
अमित शाह और मल्लिकार्जुन खड़गे आज आएंगे मारवाड़

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 10:15 AM IST

Updated : Nov 6, 2023, 7:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का सोमवार को आखिरी दिन है. ऐसे में सभी प्रमुख दल के प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करने के दौरान अपनी ताकत दिखाते नजर आएंगे. प्रत्याशियों के शक्ति प्रदर्शन के बीच राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी उनके समर्थन में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे. भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी इस दौरान राजस्थान दौरे पर रहेंगे.

खड़गे की मौजूदगी में गहलोत भरेंगे पर्चा :कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज जोधपुर दौरे पर रहेंगे. वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नामांकन के दौरान मौजूद होंगे. इस दौरान खड़गे जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मारवाड़ में खड़गे की मौजूदगी में पार्टी दलित वोट बैंक पर खास फोकस करेगी. इस दौरान सभा में कांग्रेस नेता पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार की नीतियों को आड़े हाथ लेंगे. दोपहर करीब 1:30 बजे खड़गे जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में जोधपुर शहर की विभिन्न सीटों के कांग्रेस प्रत्याशी भी मौजूद होंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस मौके पर सात गारंटियों का जिक्र करते हुए जनता को इसके फायदे भी बताएंगे. पार्टी ने जिले के कार्यकर्ताओं से उम्मेद स्टेडियम में होने वाली इस जनसभा में पहुंचने का आह्वान किया है.

पढ़ें :RLP ने भाजपा में लगाई सेंध, इन दो पूर्व विधायकों ने कर दी बगावत

अमित शाह रहेंगे नागौर के परबतसर में: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को कुचामन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाह मकराना में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन कार्यक्रम के तहत भोजन भी करेंगे. अमित शाह दोपहर करीब 2:30 बजे परबतसर विधानसभा क्षेत्र के बिदियाद में चौपाल सभा के दौरान कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद उनका हेलीकॉप्टर से दिल्ली रुख करने का कार्यक्रम है. अपने इस दौरे पर अमित शाह नावां, मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे.

Last Updated : Nov 6, 2023, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details