केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव का प्रचार आखिरी दौर में है. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में 5 साल तक दलितों और महिलाओं पर अत्याचार हुआ. कांग्रेस ने 5 साल तक आम जनता को कुशासन देने का काम किया है. इस सरकार में सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. साथ ही कहा कि अब इस जादूगर को जनता गायब करेगी.
अमित शाह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. अमित शाह ने धर्म के नाम पर आरक्षण को लेकर भी साफ कर दिया कि भाजपा किसी भी स्थिति में धर्म के नाम पर आरक्षण के पक्ष में नहीं है. कोई भी इसका कानून लेकर आता है तो भाजपा उसके खिलाफ रहेगी.
लाल डायरी की बिक्री हुई कम : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं हुआ. देश में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी सरकारी भवन में करोड़ों रुपये मिले. भ्रष्टाचार का ऐसा आलम हो गया कि इस बार दिवाली पर लाल डायरी की बिक्री नहीं हुई, क्योंकि लोगों को लग रहा था लाल डायरी खरीदेंगे या किसी को गिफ्ट में देंगे तो उसको भी लोग भ्रष्टाचार से जोड़कर देखेंगे.
1 करोड़ मतदाताओं तक संपर्क : अमित शाह ने कहा कि आज राजस्थान विधानसभा चुनाव का प्रचार समाप्त हो जाएगा. विगत 6 महीने से मेरे राजस्थान में दौरे हुए हैं. राजस्थान में अगली सरकार बीजेपी की बनेगी. जनता ने परिवर्तन का मूड बना लिया है. हर मोर्चे पर विफल सरकार को हटाने का मन जनता ने बना लिया है. अमित शाह ने कहा कि परिवर्तन संकल्प यात्रा में हर गांव तक और 1 करोड़ मतदाताओं तक पहुंचे हैं. जनता को मोदी पर विश्वास है और वही झलक प्रचार के दौरान भी आम जनता के बीच में दिखाई दे रही है. कांग्रेस के इस कुशासन से जनता पूरी तरीके से त्रस्त हो गई है. अब वह बदलाव करने जा रही है.
अमित शाह ने केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान में किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जवाब नहीं देती. यूपीए सरकार ने राजस्थान के लिए क्या किया ? मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में 8 लाख 70 हजार करोड़ रुपये राजस्थान को दिए. इसके अलावा नई रेलवे लाइन व एयरपोर्ट बनाए. 5 करोड़ लोगों तक किसान सम्मान निधि योजना, शौचालय, पक्के मकान व आयुष्मान योजना पहुंचाई गई.
पढ़ें :राजस्थान में सरकार नहीं गिरा पाने का दर्द अब बाहर आ रहा है : सीएम गहलोत
5 फीसदी किसानों का भी कर्जा माफ नहीं : उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राजस्थान में महिलाओं और दलितों की स्थिति दयनीय रही है. गहलोत सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति चरम पर रही है. दंगाइयों पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई. कन्हैयालाल, आदर्श तापड़िया, रतन सोनी, मनु वैष्णव ये सब तुष्टिकरण से पीड़ित हुए हैं. कांग्रेस सरकार में किसानों का हाल-बेहाल हुआ है. इन्होंने 10 दिन में कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन 5 प्रतिशत किसानों का भी कर्जा माफ नहीं हुआ. 19 हजार किसानों की जमीन कुर्क हुई है. पूरा किसान वर्ग गहलोत सरकार के खिलाफ है. शाह ने कहा कि पिछले 5 साल में 15 बार से अधिक पेपर लीक हुए. 40 लाख युवाओं के भविष्य को बर्बाद किया गया. अब राजस्थान की जनता जादूगर बनकर गहलोत सरकार को गायब करेगी और बीजेपी को प्रचंड बहुमत देने के लिए खड़ी है.
पढ़ें :आज शाम 6 बजे थम जाएगा चुनाव-प्रचार का शोर, ये हैं चुनाव आयोग के निर्देश
धर्म के नाम पर आरक्षण के खिलाफ भाजपा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कर्मचारियों के ओल्ड पेंशन स्क्रीम को लेकर कहा कि हम इस पर पूरी तरीके से विचार कर रहे हैं. ओपीएस को लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पार्टी आगे की कार्रवाई करेगी. शाह ने कहा कि सीएम गहलोत की आंखों पर जाति का चश्मा लगा है. धर्म के नाम पर आरक्षण संवैधानिक नहीं है. भारतीय जनता पार्टी इसके खिलाफ हमेशा से रही है. कोई भी धर्म के नाम पर आरक्षण की बात करता है तो बीजेपी उसके खिलाफ रहेगी.