दिल्ली

delhi

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 21 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Oct 28, 2023, 11:25 AM IST

AAP Second List, आम आदमी पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत अपनी दूसरी सूची जारी की है. इस सूची में पार्टी ने 21 नामों का एलान किया है. यहां जानिए कौन सा प्रत्याशी होगा, कहां से मैदान में ?

Aam Aadmi Party released second list of candidates
राजस्थान चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार 30 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस बीच राजनीतिक दलों में प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया के बाद नाम की घोषणा का दौर तेज हो चला है. शुक्रवार देर रात जहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी की गई थी, वहीं शनिवार सुबह आम आदमी पार्टी ने भी राजस्थान में अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची का एलान कर दिया. इससे पहले शुक्रवार को आप पार्टी ने 23 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. पार्टी अब तक राजस्थान में 44 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.

यहां मिला इनको मौका : आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में 21 प्रत्याशियों की घोषणा की है. इनमें बीकानेर पश्चिम से मनीष शर्मा, रतनगढ़ से डॉ. संजू बाला, सीकर से झाबर सिंह खींचड़, शाहपुरा से रामेश्वर प्रसाद सैनी, चौमूं से हेमंत कुमार कुमावत, सिविल लाइन से अर्चित गुप्ता, बस्सी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट से रामेश्वर प्रसाद, बहरोड से एडवोकेट हरदान सिंह गुर्जर, रामगढ़ से विश्वेंद्र सिंह, नदबई से रोहिताश चतुर्वेदी, करौली से हिना फिरोज बेग, सवाई माधोपुर से मुकेश भूप्रेमी, अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व खंडार सीट से मनफूल बैरवा, मारवाड़ जंक्शन से नरपत सिंह, बाली से लाल सिंह, जोधपुर शहर से रोहित जोशी, सांचौर से रामलाल बिश्नोई, शाहपुरा से पूरणमल खटीक, पीपल्दा से दिलीप कुमार मीणा, छबड़ा से आर.पी. मीणा (Ex IRS) और खानपुर से दीपेश सोनी को पार्टी ने मौका दिया है.

पढ़ें :Rajasthan Assembly Election 2023 : RLP ने जारी की 10 प्रत्याशियों की पहली सूची, खींवसर से हनुमान बेनीवाल लड़ेंगे चुनाव

इंडिया गठबंधन को लेकर भी संशय खत्म : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल और प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए नाम का एलान किया. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का एलान किया है. आप की दो सूचियां आने के बाद राजस्थान में इंडिया गठबंधन को लेकर भी तस्वीर साफ हो चुकी है, जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के कहे अनुसार आप गठबंधन से दूर होकर चुनाव लड़ रही है.

उम्रदराज ने भी थामा आप का दामन : इस बीच शुक्रवार देश शाम बाद कांग्रेस के पार्षद और वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता उम्रदराज ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उम्रदराज कांग्रेस में आदर्श नगर विधानसभा सीट से रफीक खान के प्रत्याशी होने पर नाराज थे. उनका आरोप था कि रफीक खान बाहरी प्रत्याशी हैं. ऐसे में चार बार पार्षद रहे उम्रदराज को पार्टी की ओर से नजरअंदाज किया जाना स्वीकार नहीं हुआ. माना जा रहा है कि उम्रदराज आदर्श नगर से 'आप' का प्रत्याशी होंगे.

पढ़ें :Rajasthan AAP Candidate List : राजस्थान में आप ने जारी की पहली लिस्ट, 23 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा

Last Updated : Oct 28, 2023, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details