दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान डॉक्टर का एलान: तोता ढूंढो और 1 लाख का इनाम पाओ - अफ्रीकन तोता ढूंढकर लाओ एक लाख का इनाम पाओ

चिकित्सक डॉ. वीके जैन ने बताया कि दो साल पहले अफ्रीकन ग्रे कलर के दो तोतों के जोड़े को 80 हजार में खरीदा था. उन्होंने एक तोते का नाम कोको रखा था. दो साल में कोको घर का सदस्य बन गया. उसके उड़ जाने से घर में मायूसी छा गई है.

अफ्रीकन तोता
अफ्रीकन तोता

By

Published : Feb 3, 2022, 4:35 PM IST

सीकर: राजस्थान के सीकर में इन दिनों 'तोता बताओ इनाम पाओ' का विज्ञापन चर्चा में बना है. इस विज्ञापन को देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गए हैं. बता दें, शहर के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक का पालतू तोता अचानक से गायब हो गया. ढूंढने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही है. वहीं, तोते के मालिक ने इसके लिए एक विज्ञापन भी निकाला है. इसमें कहा गया है कि जो भी तोते को वापस लाएगा उसे एक लाख का इनाम दिया जाएगा.

निजी अस्पताल के चिकित्सक ने बकायदा इसके लिए एक गुमशुदगी का पोस्टकार्ड भी बनवाया गया है. जिस पर तोते की फोटो भी लगाई गई है.

सेब खिलाते समय उड़ गया तोता

जानकारी के मुताबिक शहर के चिकित्सक वीके जैन ने करीब दो साल पहले 80 हजार रुपये में एक तोता खरीदा था, जो इंसानों की तरह बोलता था. अचानक से तीन दिन पहले सेब खिलाते समय तोता उड़ गया. इसके बाद वापस लौटकर नहीं आया. तोते के गुम होने पर चिकित्सक डॉ. वीके जैन ने बताया कि दो साल पहले अफ्रीकन ग्रे कलर के दो तोतों के जोड़े को 80 हजार में खरीदा था. उन्होंने एक तोते का नाम कोको रखा था. दो साल में कोको घर का सदस्य बन गया. उसके उड़ जाने से घर में मायूसी छा गई है.

डॉ. जैन ने दावा करते हुए कहा कि तोता 1 हजार से ज्यादा शब्द बोलता है. सभी से बात करता था, कुछ पूछने पर जवाब भी देता था. उसके जाने से बेटा-बहू और बेटी उदास हो गए हैं. वहीं, पत्नी गहरे सदमे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details