नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने जयपुर के इलाके से लोगों को जबरन हटाए जाने के दौरान कुछ महिलाओं के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने से जुड़ी खबरों पर आज सुनवाई की.
आयोग के समक्ष आज राजस्थान के डीजीपी एम एल लाठर जयपुर के पुलिस कमिश्नर के साथ पेश हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए कोर्ट के आदेश के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. बयान में कहा गया है कि उन्होंने महिलाओं पर किसी भी तरह के लाठीचार्ज के आरोपों से इनकार कर दिया.
एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा (NCW chief Rekha Sharma ) ने एक बयान में कहा कि आयोग ने जिन आठ मामलों पर स्वत: संज्ञान लिया था. उसकी ताजा स्थिति पर भी जानकारी ली. जिनमें पुलिस कर्मियों को आरोपी के रूप में नामित किया गया था और इनके खिलाफ 276 शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिन पर पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
गौरतलब है कि इस मामले को 12 जून को महिला आयोग ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर को तलब किया था.
इस घटना का संज्ञान लेते हुए आयोग ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया था कि वह इस मामले में तत्काल कार्रवाई करें. महिला आयोग ने एक बयान में कहा था कि जयपुर के परशुराम सर्किल में रह रहे लोगों को जबरन हटाने से जुड़ी खबरों का महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. राजस्थान के पुलिस महानिदेशक से कहा गया था कि वह 14 जून को दिन में 12.30 बजे आयोग के समक्ष उपस्थित हों.