नई दिल्ली : राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में 21 वर्षीय दलित विनोद बामनिया की पीट-पीटकर हत्या के मामले में भाजपा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त की कर्रवाई की मांग की है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में लगातार दलितों की हत्याएं हो रही हैं. उन पर अत्याचार हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हैरानी हो रही है कि 21वीं सदी में भी जातिगत हिंसा हो रही है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से हमने आग्रह किया है कि इस मामले का संज्ञान लीजिये. जांच की जाए. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
भाजपा ने कांग्रेस पर उठाए सवाल भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है. धर्म, जाति के नाम पर लोगों को लड़ाती है और राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करती है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एवं उनके द्वारा पोषित बुद्धिजीवी वर्ग से हम लोगों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि उनकी कोशिश यही रहेगी कि हम लोगों की एकता-अखंडता को कैसे तोड़ा जाए? कांग्रेस शासित राज्यों में दलितों पर अत्याचार के मामले सामने आते हैं तो उस पर खबरें नहीं बनाई जातीं, लेकिन गैर कांग्रेस शासित राज्यों में अगर दलितों पर अत्याचार का मामला सामने आता है तो उसको राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना दिया जाता है. हम तो यह चाहते हैं कि किसी भी राज्य में दलितों के साथ अन्याय न हो.
यह भी पढ़ें- पतंजलि सरसों तेल बनाने वाली मिल के सैंपल फेल
जानकारी के अनुसार, इस घटना को लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही हैं. एक तो, दलित युवक को रास्ते के पुराने विवाद में पीट पीटकर मार दिया गया है. दूसरा यह कि हत्या इसलिए हुई क्योंकि कथित तौर पर यह विवाद संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के बैनर को लेकर शुरू हुआ था. बाद में विवाद रंजिश में बदल गया और युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई.
जानकारी के अनुसार विनोद ने गांव में अंबेडकर जयंती मनाई थी और अपने घर पर भीमराव अंबेडकर का बैनर भी लगाया था, जिसको कुछ लोगों ने फाड़ दिया. उसके बाद विवाद हुआ और हत्या कर दी गई.