दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : जयपुर में सौतेले पिता ने पीट-पीटकर की थी बेटे की हत्या, कचरे के ढेर में फेंका शव, पुलिस ने किया डिटेन

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कचरे के ढेर में लापता बालक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक के सौतेले पिता को हिरासत में लिया है. जांच में सामने आया है कि पिता की मारपीट के कारण उसकी मौत हुई है.

Missing Boy found Dead
Missing Boy found Dead

By

Published : Aug 15, 2023, 8:56 PM IST

जयपुर में सौतेले पिता ने पीट-पीटकर की थी बेटे की हत्या.

जयपुर.राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में मंगलवार को कचरे के ढेर में लापता बालक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक के सौतेले पिता को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि बालक नशा करने का आदी था. इस बात को लेकर उसका सौतेला पिता जमीर अली आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. उसने सोमवार रात को भी चांद के साथ बेरहमी से मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई.

सांगानेर एसीपी विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि सांगानेर थाना इलाके में सेक्टर-5 में द्रव्यवती नदी के किनारे कचरे के ढेर में मंगलवार को बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए. मृतक की शिनाख्त चांद मोहम्मद के रूप में होने के बाद पुलिस ने पड़ताल की तो मौत का कारण मारपीट सामने आया.

पढ़ें. Missing Boy found Dead : नाले के पास कचरे में पड़ा मिला लापता बालक का शव, रस्सी से बंधे थे हाथ, हत्या का शक

पड़ोसियों से पूछताछ में सामने आई बात :पुलिस पड़ताल करते हुए मृतक के घर पहुंची और आसपास रहने वाले लोगों से जानकारी जुटाई. इस दौरान देर रात को जमीर के चांद के साथ मारपीट करने की बात सामने आई है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमीर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है और आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है.

लात-घूंसों और डंडे से की मारपीट :एसीपी विनोद कुमार शर्मा के अनुसार मृतक के परिजनों की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने के बाद जमीर अली को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस के अनुसार मृतक नशा करने का आदि था. यह बात पिता को पसंद नहीं थी. सोमवार देर रात गुस्से में आकर जमीर अली ने चांद को डंडे और लात-घूंसों से काफी मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. जमीर ने पुलिस से बचने के लिए चांद का शव घर से 1 किलोमीटर दूर द्रव्यवती नदी के किनारे कचरे की ढेर में पटक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details