दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : शाहपुरा में 13 साल की छात्रा से टीचर करता था दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर दी गर्भपात की गोली, आरोपी फरार - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के शाहपुरा जिले में 13 साल की नाबालिग छात्रा से स्कूल के टीचर ने कई बार दुष्कर्म (Teacher Raped Minor) किया. गर्भवती होने पर आरोपी ने उसे गर्भपात की दवाई दे दी. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को मामले का पता चला और उन्होंने मामला दर्ज करवाया है.

School Teacher Raped Minor Girl
छात्रा से टीचर करता था दुष्कर्म

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 6:49 PM IST

शाहपुरा.राजस्थान के शाहपुरा जिले के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ शिक्षक पिछले 6 माह से दुष्कर्म कर रहा था. जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो आरोपी टीचर ने उसे गर्भपात की गोली दे दी. मामले का पता चलते ही पीड़िता के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी है. थाना प्रभारी श्रृद्धा शर्मा ने कहा कि फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

तबीयत बिगड़ने पर हुआ मामले का खुलासा : थाना प्रभारी श्रद्धा शर्मा ने बताया कि एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाला टीचर अपनी ही गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ पिछले 6 महीने से दुष्कर्म कर रहा था, जिसके कारण नाबालिग प्रेग्नेंट हो गई. इसके बाद टीचर ने नाबालिग को गर्भपात की गोली दे दी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. पीड़िता के पिता ने बताया कि 11 अक्टूबर को उनकी बेटी के पेट में तेज दर्द हुआ था. उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने नाबालिग के प्रेग्नेंसी और गर्भपात की बात बताई.

पढ़ें. Rape in Kekri: गुरु-शिष्य के रिश्ते को किया शर्मसार, लैब टेक्नीशियन करता था छात्रा का शोषण, गिरफ्तार

6 महीने से टीचर कर रहा था रेप :पीड़िता ने बताया कि आरोपी टीचर उसके साथ 6 महीने से रेप कर रहा था. पहली बार उसने डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए. इसके बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर वह कई बार उसके साथ रेप करता रहा. पीड़िता ने बदनामी के डर से यह बात किसी को नहीं बताई. इसके बाद वो गर्भवती हो गई. जब यह बात आरोपी को पता चली तो उसने गर्भपात की गोली दे दी.

आरोपी टीचर की तलाश कर रही पुलिस : नाबालिग के परिजनों ने टीचर के खिलाफ बेटी को डरा धमाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है और उसके बयान लिए हैं. नाबालिग की तबीयत बिगड़ने के बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस अब आरोपी टीचर की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details