भीलवाड़ा.जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र से बीते 3 अगस्त को नाबालिग बच्ची से गैंगरेप और उसे कोयले की भट्टी में जलाने का मामला सामने आया था. उक्त मामले में शनिवार को पुलिस की ओर से पॉक्सो कोर्ट में चालान पेश किया गया. इस दौरान पुलिस ने 9 आरोपियों को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. साथ ही सुनवाई की अगली तारीख 8 सितंबर मुकर्रर की गई.
इस मामले की जांच कर रहे कोटड़ी पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि कोटड़ी थाना क्षेत्र में 3 अगस्त को पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था. जिसमें प्रार्थी ने अपनी नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसे जिंदा कोयले की भट्टी में जलाने की शिकायत की थी. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान किया और इस दौरान कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार व दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया. पुलिस उपाधीक्षक ने आगे बताया कि शनिवार को न्यायालय में 473 पन्नों का चालान पेश किया गया. साथ ही अनुसंधान के दौरान फिजिकल, साइंटिफिक सहित कई तरह की जांच किए जाने की भी बात कही.