कोटा.राजस्थान के कोटा शहर के गुमानपुरा इलाके के छावनी में एक महिला की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी महिला का पड़ोसी है, जिससे कुछ दिन पहले कहासुनी हुई थी. पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी को डिटेन कर लिया गया है.
शक के कारण महिला से रखता था रंजिश :उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार शाम को घटित हुई. पड़ोसी वीरू (25) ने महिला कमलेश कुमावत (35) पर बीच सड़क पीछे से हमला कर दिया. आरोपी ने महिला के गले पर चाकू से कई वार किए, जिससे वो गंभीर घायल हो गई. आसपास के लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपी वीरू को डिटेन कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि वीरू को शक था कि महिला कमलेश ने उसकी बहन को भगाया था. इसी बात को लेकर आरोपी महिला से रंजिश रखता था.