दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : भरतपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की हिस्ट्रीशीटर की हत्या

राजस्थान के भरतपुर जिले में एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी की है.

History sheeter shot dead in Bharatpur city
History sheeter shot dead in Bharatpur city

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 6:49 PM IST

भरतपुर के एसपी मृदुल कच्छावा

भरतपुर.राजस्थान के भरतपुर जिले में एक के बाद एक हत्या और फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब भरतपुर शहर के हीरादास बस स्टैंड क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी. एक बाइक पर सवार होकर तीन अज्ञात बदमाश आए और हीरा दास बस स्टैंड के पास एक मैरिज होम के सामने फायरिंग करके फरार हो गए. फायरिंग में नदबई थाना के हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की मौत हो गई. अजय पर दो माह पूर्व भी आरडी गर्ल्स कॉलेज के बाहर भी फायरिंग की गई थी, जिसमें वो जख्मी हो गया था.

सीओ सिटी नगेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार शाम करीब 5.30 बजे हीरादास बस स्टैंड के पास एक मैरिज होम के सामने बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने अजय झामरी नामक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया. शव मोर्चरी में रखवाया गया है.

इसे भी पढ़ें -भरतपुर: गृह कलेश के चलते पति ने कर दी पत्नी की हत्या

सीओ ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी कराई गई है. बदमाश बिना नंबर की बाइक पर आए थे. बदमाशों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

पहले भी की थी फायरिंगः बता दें कि मृतक अजय झामरी पर 17 मई 2023 को भी आरडी गर्ल्स कॉलेज के बाहर फायरिंग हो गई थी. उस समय दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर अजय को घायल कर दिया था. अजय झामरी खुद एक हिस्ट्रीशीटर था. छात्र संघ चुनावों के दौरान अजय झामरी ने भी फायरिंग कर दी थी, जिसमें वो काफी समय जेल में बंद रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details