दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Alwar Gang Rape Case : नाबालिग से निकाह के बाद पति, जेठ और ननदोई ने किया सामूहिक दुष्कर्म, दूसरे दिन बेहोश हो गई - Rajasthan Hindi News

राजस्थान के अलवर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक नाबालिग से निकाह के बाद पति, जेठ और ननदोई ने सामूहिक दुष्कर्म किया. यहां जानिए पूरा मामला...

Alwar Gang Rape Case
सामूहिक दुष्कर्म का मामला

By

Published : Jul 20, 2023, 9:47 PM IST

पुलिस ने क्या कहा...

अलवर.जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक नाबालिग विवाहिता निकाह के बाद ससुराल पहुंची, लेकिन यहां पहली ही रात सामूहिक दुष्कर्म के साथ उसके सपनों के संसार को रौंद दिया गया. ससुराल में पहली ही रात उसके साथ जेठ, ननदोई व स्वयं पति ने सहयोग करते हुए सामूहिक दुष्कर्म किया. समाज और इंसानियत को झकझोरने वाला यह आरोप लगाते हुए उपखंड क्षेत्र की एक नाबालिग विवाहिता ने अपने पिता के साथ रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

एडिशनल एसपी शंकर लाल मीणा ने बताया कि एक नाबालिग लड़की ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी 11 जून को हुई थी. शादी के अगली ही रात पति, जेठ व ननदोई ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस घटना दो बार हुआ है. वहीं, ससुर पर बेनकाब करने का आरोप दर्ज कराया गया है. पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अनुसंधान जारी हैं.

पढ़ें :एसएमएस अस्पताल के कॉटेज वार्ड में होम केयर कंपनी की कर्मचारी से अश्लीलता, बहन की देखभाल के बहाने बुलाया था

रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग 17 वर्षीय युवती का निकाह पिछले महीने 11 जून को सम्पन्न हुआ. निकाह बाद ससुराल पहुंची विवाहिता के कमरे में बैठी तीन महिलाएं बाहर चली गईं तो ससुर कमरे में आया और उसके कंधे पर हाथ रख बेनकाब करते हुए अश्लील हरकतें करने लगा. विवाहिता ने परिचय पूछा तो वह बाहर चला गया. कुछ देर बाद विवाहिता का ननदोई, जेठ और पति कमरे में आए. उसके बाद तीनों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. दूसरे दिन भी यही क्रम चलता रहा, जिससे वह बेहोश हो गई.

पीहर वालों ने हालत खराब देखी तो ससुराल वालों ने ऊपर का असर बताया. जिसके बाद उसके पीहर पक्ष वाले झोला छाप व तांत्रिकों से इलाज कराते रहे, लेकिन जब ठीक नहीं हुई तो राजकीय अस्पताल अलवर में भर्ती कराया गया. जहां पीड़िता ने अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी परिवार को दी. पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details