जैसलमेर.राजस्थान से रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जैसलमेर जिले के सांकड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता ने अपनी 5 साल की बेटी को हवस का शिकार बनाया. बेटी को घर पर अकेला पाकर पिता उसके साथ जबरदस्ती करने लगा और उसे लहूलुहान कर दिया. घटना बुधवार की बताई जा रही है. सांकड़ा थानाधिकारी ने बताया कि बच्ची की मां ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
खेत पर काम कर रही थी मां : सांकड़ा थानाधिकारी माणकराम विश्नोई ने बताया कि आरोपी ने घर पर ही अपनी 5 वर्षीय बच्ची के साथ यह कुकृत्य किया है. शुक्रवार को मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि बच्ची की मां ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. थानाधिकारी ने बताया कि बुधवार को घर पर दोनों बच्चियां पिता के साथ थीं और मां खेत में काम करने गई थी.