डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर के दोवड़ा थाना क्षेत्र में पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां 16 साल की नाबालिग बेटी को घर पर अकेली देख पिता ने उसे हवस का शिकार बनाया. 2 घंटे बाद घर लौटी मां ने बेटी को रोते देखकर पति से कारण पूछा तो उसने पत्नी की पिटाई कर दी. इसके बाद बेटी ने पिता की करतूत बताई तो मां के होश उड़ गए. दोनों ने सोमवार शाम को थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी पिता को डिटेन कर लिया है.
घर के पीछे खेत में किया दुष्कर्म : दोवड़ा थाना एएसआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार शाम के समय एक महिला और उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पीड़िता ने बताया कि वो 10वीं की छात्रा है. सोमवार को उसकी मां सुबह मंदिर दर्शन करने गई थी. घर पर वो अपने पिता के साथ थी. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसके पिता उसे पकड़कर घर के पीछे खेतों में ले गए और दुष्कर्म किया. करीब 2 घंटे बाद मां वापस घर आई तो बेटी को रोते देखा. पति से बेटी के रोने का कारण पूछा तो गुस्से में उसने मारपीट शुरू कर दी.