जयपुर.राजस्थान कीराजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में महिला ने अपने पति के खिलाफ उसका दुष्कर्म करवाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि उसका पति कर्जा चुकाने के लिए उसे कर्जदारों को सौंप देता है. पीड़िता ने झोटवाड़ा थाने में पति के साथ ही जेठ और ननदोई के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर शुक्रवार को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
1.5 लाख चुकाने के लिए पत्नी को सौंपा : झोटवाड़ा थाना अधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार को पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है और कोई काम-धंधा भी नहीं करता है. उसने कई लोगों से कर्ज ले रखा है. महिला का आरोप है कि उसका पति कर्जा चुकाने के लिए उसे कर्जदारों को सौंपकर दुष्कर्म करवाता है. शराब के नशे में पति ने जेठ के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया. जेठ का डेढ़ लाख रुपए कर्जा था, जिसे चुकाने के लिए उसका दुष्कर्म किया गया. इसके बाद भी आए दिन जेठ उसके साथ दुष्कर्म करता था.