कांग्रेस नेता मेहताब सिंह गुर्जर की गोली मारकर हत्या. धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले के मनिया कस्बे में शुक्रवार शाम को कांग्रेस नेता मेहताब सिंह गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए बाजार से फरार हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कस्बे के चारों तरफ नाकाबंदी भी कराई, लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं लग सका. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. जिला अस्पताल पर भारी तादाद में भीड़ जमा हो गई है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.
मामला पुरानी रंजिश का : घटना को लेकर थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया कि मनिया थाना क्षेत्र के गांव मांगरोल निवासी कांग्रेस मंडल अध्यक्ष 50 वर्षीय मेहताब सिंह गुर्जर पुत्र प्रद्युम्न सिंह गुर्जर की करीब 6 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या की है. फरार आरोपियों को पुलिस चिह्नित कर रही है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें. Firing on Congress leader : बारां कांग्रेस शहर अध्यक्ष गौरव शर्मा की कोटा के अस्पताल में मौत, जिला महासचिव ने मारी थी गोली
फायरिंग में मेहताब गुर्जर को लगीं 8 गोलियां : शुक्रवार शाम को मेहताब मनिया कस्बे में पटवार घर के उद्घाटन के लिए टेंट का सामान लेने आया था. इस दौरान करीब 6 लोग मेहताब गुर्जर का पीछा करते हुए आ रहे थे. मनिया कस्बे के भरे बाजार में हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां मारकर फरार हो गए. फायरिंग में 8 गोलियां मेहताब गुर्जर के सीने, सिर और पेट में लगी हैं. कांग्रेसी नेता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वारदात की सूचना स्थानीय लोगों ने मनिया थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिला अस्पताल पर पुलिस बल तैनात किया गया है. सुरक्षा को देखते हुए मनिया कस्बे में भी पुलिस चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही है.
शनिवार को पटवार घर का होना था उद्घाटन :शनिवार को मांगरोल गांव में क्षेत्रीय विधायक रोहित बोहरा की ओर से पटवार घर का उद्घाटन किया जाना था. उद्घाटन की तैयारी को लेकर मेहताब गुर्जर मनिया कस्बे में टेंट और अन्य सामान लेने आया था. मेहताब सिंह गुर्जर को विधायक रोहित बोहरा का काफी करीबी भी माना जाता है.