दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के झालावाड़ में युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, सामने आई हैरान करने वाली कहानी - इलाके में नाकाबंदी

राजस्थान के झालावाड़ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है. यहां जानिए पूरा मामला...

Murder in Jhalawar
झालावाड़ में युवक की दिनदहाड़े हत्या

By

Published : Jul 6, 2023, 2:58 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 5:03 PM IST

युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या

झालावाड़. कोतवाली थाना क्षेत्र के राड़ी के बालाजी इलाके में गुरुवार को एक युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने युवक की निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक इरफान पिछले दिनों आरोपियों के परिवार की एक महिला को भगा ले गया था. उसी के चलते दोनों परिवारों में पुरानी रंजिश चल रही थी और आरोपियों ने गुरुवार को मौका देख कर इरफान की बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी मुकुल शर्मा सहित कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. जिसके बाद फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाकर जांच करवाई गई है.

पढ़ें :Raju Theth Murder Case : आनंदपाल की बेटी चीनू, सुभाष सहित 8 पर अब 50-50 हजार का इनाम

मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ डीएसपी मुकुल शर्मा ने बताया कि शहर के राड़ी के बालाजी रोड पर स्थित एक दुकान संचालक इरफान की कुछ बदमाशों ने नृशंस हत्या की है. परिजनों द्वारा पप्पी और शहजाद सहित 2 से 3 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, मामले में जानकारी देते हुए मृतक के भाई इकबाल ने बताया कि उसका बड़ा भाई इरफान राड़ी के बालाजी इलाके में एक दुकान चलाता है.

गुरुवार सुबह जब वह अपनी दुकान पर गया तो उसी दौरान पप्पी और शहजाद सहित 2-3 अन्य बदमाश उसकी दुकान पर आ गए और इरफान से झगड़ा करने लगे. बाद में बदमाशों ने उस पर तलवारों व अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया और गला रेतकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के दौरान मैंने उसे बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन तब तक हत्यारे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वहीं, बाद में मौके पर मौजूद लोग इरफान को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : Jul 6, 2023, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details