दबंगों ने दिनदहाड़े पीटकर दलित को मार डाला बाड़मेर. जिले के गिराब थाना क्षेत्र आसाडी गांव में बुधवार सुबह दिनदहाड़े एक दलित व्यक्ति पर गांव के दबंगों ने ताबड़तोड़ तरीके से जानलेवा हमला कर दिया था. जिससे दलित व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि दलित व्यक्ति खेत में बकरियां चराने गया था. इसी दौरान गांव के कुछ दबंगों ने पुराने जमीनी विवाद के चलते अचानक लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. इस मर्डर के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. आक्रोशित लोग धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने अभी तक शव भी नहीं उठने दिया है.
ये भी पढ़ेंःबहन के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी युवक की भाइयों ने पीट पीटकर की हत्या
दबंगों ने घर आकर दी थी जान मारने की धमकीः दलित नेता उदाराम मेघवाल ने बताया कि असाडी गांव निवासी कोजाराम मेघवाल (40) स्थानीय दबंगों से लगातार परेशान था. पीड़ित परिवार ने पूर्व में दबंगों पर मुकदमा दर्ज करवाया था. इसको लेकर 1 महीने पहले ही घर आकर दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए थे. इसी के चलते अनुसूचित जाति के 40 वर्षीय व्यक्ति को एक दर्जन से ज्यादा दबंगों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से मांग है तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
ये भी पढ़ेंःRajasthan Crime News: गृह कलह में पिता ने कर दी बेटे की हत्या,पत्नी को भी चाकू से किया जख्मी
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगाः एसपी दिंगत आनंद ने बताया कि गिराब थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी. इसमें एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. एसपी दिंगत आनंद के अनुसार प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि दो पक्षों में जमीन समेत कुछ अन्य मामलों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों में कुछ मुकदमें भी दर्ज हुए थे. इसी को लेकर बुधवार को कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि बाड़मेर जिला अस्पताल में मृतक के शव को रखवाया गया है. एसपी दिंगत आनंद खुद मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
गुरुवार को बड़े प्रदर्शन की आशंकाःघटना के बाद आक्रोशित लोग बड़ी संख्या में जिला अस्पताल की मॉर्चरी के आगे धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं पीड़ित परिवार ने शव नहीं उठाया है. धरना स्थल से गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों से मॉर्चरी के आगे पहुंचने का आह्वान किया गया है. ऐसे में बड़ा प्रदर्शन होने की आशंका जताई जा रही है. प्रशिक्षु IAS अवध निवृति सोमनाथ, उपखंड अधिकारी समन्दर सिंह भाटी ने धरना स्थल पर पहुंचकर समझाइश के प्रयास किए हैं. मृतक का 18 वर्षीय बेटा जो कि जयपुर में पढ़ाई कर रहा है. उसे इस घटना के बारे में बता दिया गया है. वह जयपुर से आएगा उसके बाद गुरुवार को FIR दर्ज करवाई जाएगी. दलित नेता उदाराम मेघवाल ने धरना स्थल पर संबोधित करते हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में गुरुवार को धरना स्थल पर पहुंचने का आह्वान किया ताकि शांतिपूर्ण तरीके से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जा सके.