बाड़मेर.राजस्थानविधानसभा चुनाव से पहले सीमावर्ती बाड़मेर जिले में पुलिस ने बुधवार को भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 2 हजार किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट के साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से इस संबंध में गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
मुखबिर के जरिए मिली सूचना :बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने बताया कि जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, मादक पदार्थ, हथियार और विस्फोटक पदार्थ की धरपकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. सदर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि बाड़मेर शहर से महाबार की तरफ पिकअप आ रही है, जिसमें अवैध अमोनियम नाइट्रेट के कट्टे भरे हुए हैं.
पढ़ें. राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर NCB की कार्रवाई, कार से 30 लाख कैश जब्त, चालक डिटेन
पढ़ेंः Jhunjhunu Explosion : उदयपुरवाटी में पटाखा फैकट्री में ब्लास्ट, महिला के चिथड़े उड़े, मौके पर मौत, हाथ पैर की तलाश जारी
इसपर पुलिस टीम ने महाबार रोड की तरफ नाकाबंदी करवाई. इस दौरान पुलिस की ओर से पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली गई तो 40 कट्टों में कुल 2000 किलोग्राम अवैध अमोनियम नाइट्रेट मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी चालक राजेश विश्नोई निवासी जोधपुर और उसके साथी धीमाराम विश्नोई निवासी पुलिस थाना झंवर को गिरफ्तार किया है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में अमोनियम नाइट्रेट कहां से लेकर आ रहे थे, इसके बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.