जयपुर.राजस्थान के क्रिकेटर रवि बिश्नोई को भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है. जोधपुर के रहने वाले रवि बिश्नोई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से घोषित की गई टीम में जगह मिली है. बुधवार को बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था. इस टीम में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी गेंदबाजों के साथ साथ रवि बिश्नोई का भी चयन हुआ है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भी ट्वीट करके शुभकामनाएं दी हैं.
रवि बिश्नोई का चयन होने के बाद उनके परिजन और प्रशंसक खासे खुश हैं. बीसीसीआई ने इस टीम में युवाओं को मौका दिया है. खास बात यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसंग के अलावा राजस्थान से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और स्पिनर चहल को 20 टीम में शामिल किया गया है.
बीते दिनों राजस्थान छोड़कर गुजरात गए थे बिश्नोई :राजस्थान में रवि बिश्नोई की नाराजगी बीते दिनों देखने को मिली थी, जब रणजी मुकाबलों के दौरान उन्हें मौका नहीं दिया गया. इसके बाद से ही चर्चा थी कि रवि आरसीए के चयनकर्ताओं से नाराज हैं और हाल ही में उन्होंने राजस्थान छोड़कर गुजरात टीम को ज्वाइन किया था. उनके इस फैसले के थोड़े दिनों बाद की टीम इंडिया से बुलावे की चर्चा भी अब प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है. राजस्थान क्रिकेट जगत की राजनीति के चलते लगातार खिलाड़ियों का रुख बाहर की तरफ होना स्थानीय क्रिकेट के भविष्य पर भी सवाल खड़ा करता है. इससे पहले महिला क्रिकेट टीम में चयनित होने वाली प्रिया पूनिया का मामला भी सुर्खियों में रहा था. जब उन्होंने आरसीए से एनओसी लेकर कर्नाटक को अपनी टीम के रूप में चुन लिया था.