दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रवि विश्नोई को बीसीसीआई ने दिया वेस्टइंडीज का टिकट, टी-20 मुकाबलों में दिखाएंगे फिरकी का कमाल - ravi bishnoi selected for west indies tour

राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाले रवि बिश्नोई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से घोषित की गई टीम में जगह मिली है. इसके बाद से उसके परिजन और प्रशंसक खासे खुश हैं.

राजस्थान के क्रिकेटर रवि बिश्नोई
राजस्थान के क्रिकेटर रवि बिश्नोई

By

Published : Jul 6, 2023, 9:45 AM IST

Updated : Jul 6, 2023, 12:12 PM IST

जयपुर.राजस्थान के क्रिकेटर रवि बिश्नोई को भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है. जोधपुर के रहने वाले रवि बिश्नोई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से घोषित की गई टीम में जगह मिली है. बुधवार को बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था. इस टीम में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी गेंदबाजों के साथ साथ रवि बिश्नोई का भी चयन हुआ है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भी ट्वीट करके शुभकामनाएं दी हैं.

रवि बिश्नोई का चयन होने के बाद उनके परिजन और प्रशंसक खासे खुश हैं. बीसीसीआई ने इस टीम में युवाओं को मौका दिया है. खास बात यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसंग के अलावा राजस्थान से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और स्पिनर चहल को 20 टीम में शामिल किया गया है.

बीते दिनों राजस्थान छोड़कर गुजरात गए थे बिश्नोई :राजस्थान में रवि बिश्नोई की नाराजगी बीते दिनों देखने को मिली थी, जब रणजी मुकाबलों के दौरान उन्हें मौका नहीं दिया गया. इसके बाद से ही चर्चा थी कि रवि आरसीए के चयनकर्ताओं से नाराज हैं और हाल ही में उन्होंने राजस्थान छोड़कर गुजरात टीम को ज्वाइन किया था. उनके इस फैसले के थोड़े दिनों बाद की टीम इंडिया से बुलावे की चर्चा भी अब प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है. राजस्थान क्रिकेट जगत की राजनीति के चलते लगातार खिलाड़ियों का रुख बाहर की तरफ होना स्थानीय क्रिकेट के भविष्य पर भी सवाल खड़ा करता है. इससे पहले महिला क्रिकेट टीम में चयनित होने वाली प्रिया पूनिया का मामला भी सुर्खियों में रहा था. जब उन्होंने आरसीए से एनओसी लेकर कर्नाटक को अपनी टीम के रूप में चुन लिया था.

पढ़ें India T20 Team : वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा, ये खिलाड़ी पहली बार टीम में शामिल

इन खिलाड़ियों ने भी राजस्थान को छोड़ा :रवि बिश्नोई या प्रिया पूनिया उन क्रिकेटर्स में शुमार नहीं है, जिन्हें राजस्थान क्रिकेट जगत की राजनीति रास नहीं आई. इसके पहले अशोक मेनारिया का हरियाणा जाना या फिर टीम इंडिया ए में जगह बनाने वाले भरतपुर के आकाश सिंह का नागालैंड से खेलना भी उदाहरण के रूप में सबके सामने है. क्रिकेट जगत में चर्चा है कि महिपाल लामरोर और अनिकेत चौधरी भी दूसरे राज्यों के संपर्क में है. ऐसे में क्रिकेट के भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. राजस्थान क्रिकेट संघ पर ललित मोदी प्रकरण के बाद लगी बंदिशों के बाद से लगातार प्रदेश में क्रिकेट का भविष्य गर्त में जा रहा है.

क्रिकेट प्रतिभाओं के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए चयन के बाद राजनीतिक गलियारों से भी शुभकामना संदेश जारी हो रहे हैं. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भी ट्वीट करते हुए प्रिया पूनिया और रवि विश्नोई को शुभकामनाएं दी है. चौधरी ने कहा कि दोनों खेल प्रतिभाओं का अंतरराष्ट्रीय मंच पर चयन होना राजस्थान के लिए गौरव की बात है. केंद्रीय मंत्री चौधरी ने दोनों खेल प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी.

Last Updated : Jul 6, 2023, 12:12 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details