जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ती जा रही है. राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को प्रदेश में कोरोना से 3 लोगों की जान चली गई. बीकानेर में 1 और झालावाड़ में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं राजधानी जयपुर में एक ही दिन में 55 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं प्रदेश में ये आंकड़ा 197 तक जा पहुंचा है. इससे अब राजस्थान में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 804 हो गई है.
जयपुर के अलावा राजसमंद में 35, झालावाड़ में 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि अजमेर में 10, अलवर में 13, बांसवाड़ा में 5, बूंदी में 4, चित्तौड़गढ़ में 3, चूरू में 2, श्रीगंगानगर में 1, जोधपुर में 16, कोटा में 1, पाली में 8, सवाईमाधोपुर में 2, टोंक में 4 और उदयपुर में 16 संक्रमित मरीज सामने आए.
पढ़ें.Ajmer Corona Update: बढ़ते केस देखकर अस्पताल प्रशासन अलर्ट, दो मरीजों की हालत गंभीर
प्रदेश में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. कोरोना अलर्ट के बाद केंद्र सरकार के साथ-साथ अब राज्य सरकार भी अलर्ट मोड पर है. प्रदेश में कोविड संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और प्रबंधन के लिए संभावितों की सैम्पलिंग बढ़ाने के साथ राज्य और जिलास्तर पर कोविड संबंधी आवश्यक जानकारियां-सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए नियंत्रण कक्षों को सक्रिय बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं.
प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मॉक-ड्रिल, रिपोर्टिंग और अन्य उपचार सेवाओं में सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं. चिकित्सा शिक्षा सचिव टी.रविकांत ने अस्पतालों में आउटडोर में आने वाले मरीजोें में कोविड लक्षण पाए जाने पर उनकी कोविड सैम्पलिंग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही संकलित सैम्पलों को जांच के लिए निर्धारित केन्द्रों पर जल्द भिजवाने और संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें.जोधपुर में पांच दिन में 69 कोरोना के मामले, मॉक ड्रिल में परखी व्यवस्था
प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में कोरोना के लेकर सोमवार को मॉक ड्रिल भी हुआ जिसमें अस्पताल प्रशासन की ओर से तैयारियों का जायजा लिया गया. इस सम्बंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि अभी तक कोरोना की कोई नई लहर नहीं आई है, लेकिन किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह तैयार है. अस्पताल में दवाइयों से लेकर ऑक्सीजन तक की व्यवस्था उपलब्ध है. वहीं अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए एक अलग वार्ड और आईसीयू तैयार किया गया है.
पढ़ें.Rajasthan Corona Update : संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 651, दौसा में एक की मौत
उन्होंने बताया कि अस्पताल में 2 हजार 570 कुल बेड मौजूद हैं. इनमें से 1751 ऑक्सीजन बेड, 381 आईसीयू बेड, 371 वेंटिलेटर सहित 11 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और 3 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट मौजूद है. अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर सबसे ज्यादा काम कर रहा है.
झालावाड़ में दो कोविड-19 मरीजों की मौत
राज्य सरकार ने जारी कोविड-19 मरीजों की सूची में झालावाड़ के 2 मरीजों की मौत की जानकारी आज दी है. हालांकि झालावाड़ के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इन मौतों को दो और 3 दिन पहले का बताया है. झालावाड़ सीएमएचओ डॉ. जीएम सैयद का कहना है कि 3 दिन पहले एसआरजी अस्पताल में एक 65 वर्षीय मरीज की मौत हुई थी. वह जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. हालांकि वह पेट दर्द और गॉलब्लैडर स्टोन की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती हुआ था.
उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले भी टीबी की बीमारी को लेकर अस्पताल में इलाज करवा रहे एक मरीज की मौत हुई थी. उसके फेफड़े भी कमजोर थे और अल्कोहल की भी हिस्ट्री थी. दोनों मरीजों की मौत के कारण कुछ अन्य है, लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव जांच में आया था.
बीकानेर में महिला ने दम तोड़ा:बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक महिला की मौत हो गई. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अबरार पवार ने बताया 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला को गुर्दा और अन्य बीमारियों के कारण 30 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुई थी.