दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में कोरोना के 397 नए मामले, तीन की मौत

राजस्थान में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश के चिकित्सा महकमे की ओर से जारी की गई ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 397 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. वहीं, जयपुर, चूरू और हनुमानगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत भी हुई. दिन-ब-दिन बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते अब राजस्थान में 1764 एक्टिव केस हो गए हैं.

Rajasthan Corona Update
राजस्थान में कोरोना के 397 नए मामले

By

Published : Apr 14, 2023, 9:13 PM IST

डॉ. मनोज शर्मा

जयपुर. राजस्थान में कोरोना लगातार पैर पसारता जा रहा है. शुक्रवार को जहां राज्यपाल कलराज मिश्र भी कोरोना की जद में आ गए, वहीं पूरे प्रदेश में 397 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें सबसे ज्यादा 85 मरीज राजधानी जयपुर में सामने आए हैं. इसके अलावा अजमेर में 29, अलवर में 13, बारां में 1, भीलवाड़ा में 3, बीकानेर में 32, बूंदी में 3, चित्तौड़गढ़ में 11, डूंगरपुर में 5, श्रीगंगानगर में 9, जैसलमेर में 5, झालावाड़ में 42, जोधपुर में 44, कोटा में 7, नागौर में 22, प्रतापगढ़ में 13, सवाई माधोपुर में 4, सीकर में 30, सिरोही में 8 और उदयपुर में 31 कोरोना के मरीज मिले हैं.

वहीं, एक्टिव केस की अगर बात करें तो जयपुर में सर्वाधिक 529 एक्टिव केस हैं, जबकि अजमेर, बीकानेर, झालावाड़, जोधपुर और उदयपुर में भी 100 से ज्यादा एक्टिव केस मौजूद हैं. इसके इतर शुक्रवार को 104 मरीज रिकवर भी हुए, जबकि तीन लोग काल का ग्रास भी बने. इनमें से जयपुर में एक जबकि एक चूरू और एक हनुमानगढ़ में मौत हुई है. जयपुर के एसएमएस अस्पताल के एडिशनल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि कोरोना के मुख्य लक्षण अभी भी वही हैं, जो सामान्य फ्लू में देखने को मिलते हैं. बुखार, खांसी, जुखाम, गले में तकलीफ या फिर थकान बहुत ज्यादा होना.

पढ़ें :Corona Endemic Phase : अधिकारियों का दावा अब कोरोना की निगरानी करना होगा आसान

कुछ लोगों में पेट के सिम्टम्स जैसे उल्टी-दस्त होना भी शामिल है. इन शुरुआती लक्षणों के आधार पर दूसरी समान बीमारियों से डिफरेंस करना कठिन होता है. इसे केवल टेस्ट के माध्यम से डायग्नोज किया जा सकता है. जहां तक सवाल बहुत से मरीजों को स्ट्रोक या हार्ट अटैक आने का है, तो उसमें संभावना यही है कि उन मरीजों को पहले कोविड हुआ था, उसकी वजह से उनकी ब्लड की प्रोफाइल में बदलाव आ रहे हैं.

यदि पुराने और नए पेशेंट का रिपोर्ट उठाकर देखें तो अब तक के रिसर्च से यही पता लगता है कि खून गाढ़ा होने की वजह से क्लॉट बन रहे हैं और जब ये क्लॉट एक जगह से दूसरी जगह ट्रैवल करते हैं तो ये परेशानी का कारण बनते हैं. यदि क्लॉट ट्रैवल करते हुए हार्ट में चले जाते हैं, तो हार्टअटैक हो जाता है और ब्रेन में चले जाते हैं तो स्ट्रोक जैसी समस्या हो जाती हैं. हालांकि, कोई भी रिसर्च ये प्रूव नहीं कर पाई है कि अभी तक ये जो मौत हो रही है, उसका कारण वैक्सीन है या पुराना कोविड केस की वजह से मौतें हो रही हैं.

पढ़ें :राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना पॉजिटिव, राजभवन ने ट्वीट कर दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details