जयपुर : राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सराहना की और कहा राजस्थान भाजपा में वसुंधरा राजे से बड़ा कोई नेता नहीं है. डोटासरा ने आगे कहा कि यदि बीजेपी का कोई दूसरा नेता उनसे बराबरी करता है, तो गलत है. डोटासरा ने कहा कि किसी पत्रकार ने पूछा था कि टूटी-फूटी और लड़खड़ाई भाजपा में कौन बड़ा नेता है? तो मैंने कहा कि मेरी नजर में तो दो बार मुख्यमंत्री रहीं पूर्व सीएम राजे ही बड़ी नेता हैं. राज्य में पूर्व सीएम राजे के फॉलोअर्स और एमएलए ज्यादा है.
एक कार्यक्रम में शिरकत करने शिक्षा संकुल पहुंचे डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी में बड़ा नेता कोई है तो वसुंधरा राजे ही हैं. लेकिन वसुंधरा की अनदेखी हो रही है. राजे को पीएम मोदी, अमित शाह और संगठन में कोई नहीं पूछ रहा है. राजस्थान में तो भाजपा अंतिम सांसें गिन रही है. भाजपा में सभी नेता आपस में लड़ रहे हैं. डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर भी निशाना साधा और कहा कि मीणा ने कहा था कि वे भाजपा के लिए प्रचार नहीं करेंगे, लेकिन वही नेता धरियावद में प्रचार कर रहे हैं. डोटासरा ने कहा कि वसुंधरा राजे की सरकार फेल हुई तभी कांग्रेस की सरकार बनी है. यदि वह अच्छा काम करती है तो कांग्रेस की सरकार नहीं बनती.
प्रदेश में 2 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. उपचुनाव को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा तो धरियावद में कन्हैया मीणा को मनाने के लिए गई हुई है. बीजेपी के एक नेता ने तो कहा था कि अगली बार कन्हैया की बंसी जरूर बजेगी. इसका मतलब यही है कि कन्हैया नाराज हैं. उसके समर्थक नाराज हैं. इस बार वे वोट नहीं देंगे. इसका मतलब यही है कि अगली बार कन्हैया को टिकट देंगे और अगली बार उसकी बंसी बजेगी.