दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन, 77 साल की उम्र में SMS अस्पताल में ली आखिरी सांस - CM Gehlot Meets MLA Bhanwar Lal Sharma

राजस्थान के सरदार शहर से कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा का रविवार सुबह निधन हो (MLA Bhanwar Lal Sharma passes Away) गया. भंवर लाल शर्मा का जयपुर एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा थ. सोमवार दोपहर में सरदार शहर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत ने भी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

Congress MLA Bhanwar Lal Sharma passes Away
कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा

By

Published : Oct 9, 2022, 10:18 AM IST

जयपुर. चूरू जिले के सरदार शहर से कांग्रेस के विधायक भंवर लाल शर्मा का 77 साल की उम्र में रविवार सुबह निधन हो (MLA Bhanwar Lal Sharma passes Away) गया. उन्हें शनिवार दोपहर बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका इलाज जारी था. शनिवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी भंवर लाल शर्मा से मिलने अस्पताल पहुंचे थे.

चिकित्सकों का कहना है कि बीते दिन भंवर लाल शर्मा को एसएमएस अस्पताल में लाया गया. जहां उनको मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया था और उनके इलाज को लेकर (Sardarshahar MLA Bhanwar Lal Sharma) एक चिकित्सकों की टीम भी बनाई गई थी, जो लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए थी, लेकिन उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती रही.

पढ़ें :भारी बारिश से खराब हुए फसलों को लेकर सीएम गहलोत ने दिए सर्वे के आदेश

बताया जा रहा है कि निमोनिया बिगड़ने के कारण उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान भंवर लाल शर्मा ने दम तोड़ दिया और अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी स्थिति के बारे में जानने के लिए शनिवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी (CM Gehlot Meets MLA Bhanwar Lal Sharma) अस्पताल पहुंचे थे.

CM गहलोत ने व्यक्त की संवेदनाएं : सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि 'सरदारशहर (चूरू) से कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. काफी समय से वो अस्वस्थ चल रहे थे, उनके स्वास्थ्य को लेकर मैं उनके परिवारजनों के संपर्क में था. कल रात एसएमएस अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकों से जानकारी ली और परिवार से मुलाकात की थी.

वरिष्ठ विधायक भंवरलाल शर्मा सात बार विधायक रहे. तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की सरकार के खिलाफ बगावत कर गिराने का प्रयास कर भंवरलाल शर्मा सुर्खियों में आए थे, लेकिन बात लीक हो जाने की वजह से वो सफल नहीं हो पाए थे. भंवर लाल शर्मा पंडित जी के नाम से भी जाने जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details