मौन सत्याग्रह में सचिन पायलट हुए शामिल. जयपुर.राहुल गांधी के समर्थन में बुधवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर राजस्थान कांग्रेस की ओर से मौन सत्याग्रह किया जा रहा है. सत्याग्रह में शामिल होने पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने जो तीनों मांगे रखी थी, उन्हें कांग्रेस संगठन और राजस्थान की सरकार ने मान लिया है. सरकार विधानसभा में बिल लाकर नए नियम बनाने जा रही है. भ्रष्टाचार के मामले पर भी जल्द ही कार्रवाई होगी.
देश-प्रदेश के नौजवान प्राथमिकता : सचिन पायलट ने कहा कि आरपीएससी में जो सदस्य बनते हैं, उसे लेकर पुख्ता मापदंड बनाने, पेपर लीक के मुद्दों और करप्शन को लेकर जो तीन मांगें रखी थी, उनको लेकर पार्टी और सरकार में सहमति है. आने वाले सत्र में पेपर लीक मामलों को लेकर सरकार विधानसभा में बिल लाकर नए नियम बनाने जा रही है. प्रदेश की सरकार इन दोनों मुद्दों का निराकरण कर आगे का रास्ता खोलेगी, ताकि नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रहे. पायलट ने कहा कि हम सबकी प्राथमिकता देश-प्रदेश के पढ़े-लिखे शिक्षित नौजवानों के मन में उनके भविष्य को लेकर विश्वास जगाना और पेपर लीक प्रकरण को समाप्त करना है.
पढे़ं. गुजरात हाईकोर्ट से राहुल गांधी को नहीं मिली राहत, अब कैसे लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ?
एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव : सचिन पायलट ने कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में राहुल गांधी ने जो मीटिंग बुलाई थी, उसमें प्रदेश के सभी नेता मौजूद रहे. इस बैठक में सबने मिलकर निर्णय लिया है कि हम इस बार परिपाटी को तोड़ेंगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी. पायलट ने कहा कि भाजपा में जिस तरीके से सिर फुटव्वल मची हुई है वो सब देख रहे हैं. संगठन और सत्ता अगर मिलकर काम करेगी तो 25 साल से सरकार रिपीट नहीं होने का जो क्रम चल रहा है, उसे हम तोड़ सकते हैं. पायलट ने कहा कि जैसा संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम वैसे ही मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
मौन सत्याग्रह से कर रहे जागरूक : सचिन पायलट ने राहुल गांधी के मामले में कहा कि लगातार कुछ समय से देश में राजनीति हो रही है. भाजपा लगातार राज्यों के चुनाव हार रही है. कहीं न कहीं भाजपा इससे परेशान है, इसलिए सदन के अंदर से लेकर बाहर तक जो अपनी बात रखता है, उनको साजिश के तहत दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति विशेष की बात नहीं है. यह बात पूरी व्यवस्था को लेकर है, जिसे दूषित किया जा रहा है. एक लोकतंत्र में खुले मन से बात करने की आजादी होनी चाहिए, लेकिन टकराव और नफरत का माहौल बनाया जा रहा है.
पढे़ं. 'मोदी सरनेम' मामले में फैसले के बाद वेणुगोपाल ने कहा, सुप्रीम कोर्ट में दी जाएगी चुनौती
हर मोर्चे पर सामना करेंगे :पायलट ने कहा कि जिस तरह से देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है, यह भारत के लिए शुभ संकेत नहीं हैं. यही कारण है कि पूरे देश भर में आज 1 दिन का मौन व्रत रखा है, जिसके जरिए कांग्रेस देश के लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. इससे लोगों में संदेश पहुंचेगा कि राहुल गांधी ने हमेशा ही प्यार, अहिंसा, लोकतंत्र की मजबूती की बात की है. उनको टारगेट किया जा रहा है, लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. हर मोर्चे पर हम सामना करेंगे.