उदयपुर. आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. जहां एक ओर भाजपा ने 'नहीं सहेगा राजस्थान. अभियान ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भाजपा के इस अभियान पर सवाल उठाते हुए जुबानी हमला किया है. रंधावा ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दे रही है.500 सिलेंडर पर सब्सिडी दे रही है. रंधावा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें राजस्थान आकर महिलाओं से मिलना चाहिए. राजस्थान से अब एक नारा लगाएंगे कि 'बीजेपी को नहीं सहेगा हिंदुस्तान' रंधावा ने कहा तब बात बनेगी.
डोटासरा ने भी बोला हमला : राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नेकार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी को कार्यकर्ता चलाता है. ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं के बदौलत ही आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में दोबारा सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि टिकट किसको मिलेगा नहीं मिलेगा यह कोई विषय नहीं है. डोटासरा ने कहा कि जो मंच से बोल रहे हैं. वह यह न सोचें कि हमारी टिकट तय हो गई है. उन्होंने कहा कि जो ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच में रहेगा जनता का काम करेगा जिन्हें आम कार्यकर्ता चाहेंगे उसे ही टिकट मिलेगी.