जयपुर : राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने एक बार फिर हिंदुत्व और धर्म की राजनीति (politics of Hinduism and Religion) करने वालों पर निशाना साधा है. इस बार गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का नाम लेकर यह भी कहा कि हिंदुत्व और धर्म के नाम पर राजनीति करना और आग लगाना आसान है, लेकिन उस आग को बुझाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने की बातें करने वाले यह तो बताएं कि अन्य सभी धर्मों के लोगों को कहां निकालेंगे.
मुख्यमंत्री आवास पर हुए विभिन्न कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (CM Gehlot targets PM Modi) भी रहे. उन्होंने कहा कि आज संविधान और लोकतंत्र खतरे में है और देश में तनाव भरा माहौल है. उन्होंने कहा कि यह लोग धर्म के नाम पर सत्ता में आ गए लेकिन महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर की दी हुई नीतियों और संविधान ही देश को एक रखे हुए हैं.
गहलोत ने कहा कि हमारा संविधान सब कुछ कहता है. उनके अनुसार हमारे राज्यपाल तो आम लोगों को मूल कर्तव्य और संविधान कर्तव्यों का वाचन कराते हैं, लेकिन ईमानदारी से यदि सब जनप्रतिनिधि संविधान के लिए भी शपथ पर अमल करें तो देश प्रेम और भाईचारे के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. गहलोत ने यह भी कहा कि ये जातिवाद, धार्मिक कट्टरता सही नहीं है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का भी उदाहरण दिया और कहा कि इसी धार्मिकता और कट्टरता से पाकिस्तान के भी दो टुकड़े हो गए और बांग्लादेश बना.
पढ़ें :एमवीए पंचर पहिये वाला रिक्शा, महाराष्ट्र में राजनीति का अपराधीकरण : गृह मंत्री शाह