जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में भी पूरे देश की तरह राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के मतदान की प्रक्रिया (congress president election) चल रही है. हर तरफ यह चर्चा चल रही है कि राजस्थान में 19 अक्टूबर के बाद क्या होगा और गांधी परिवार और गहलोत के बीच क्या पहले से ऐसे रिश्ते नहीं रहे हैं. आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मतदान करने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने और गांधी परिवार के रिश्ते विनोबा भावे और गीता माता के रिश्तों के साथ करते हुए उन्हें तर्क से परे बताया.
गहलोत ने यह भी दावा किया कि भले ही मीडिया में किसी भी तरीके की खबरें चल रही हों, लेकिन 19 अक्टूबर के बाद भी उनके और गांधी परिवार के रिश्ते वैसे ही बने रहेंगे जैसे पहले थे. गहलोत ने कहा कि मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते उसी तरह हैं जिस तरह एक बार विनोबा भावे ने कहा था कि मेरे और गीता माता के संबंध तर्क से परे हैं. इसी तरह मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते भी विनोबा भावे और गीता माता के रिश्ते की तरह तर्क से परे रिश्ते हैं.