दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- सोनिया गांधी को विश्वास था कि मैं सबको साथ लेकर चलूंगा, इसलिए मुझे सीएम बनाया - Rajasthan Hindi news

जोधपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माली संस्थान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को भरोसा था कि वो सबको साथ लेकर चलेंगे, इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री बनाया.

Rajasthan CM Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 10:50 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले.

जोधपुर.राजस्थान केमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जोधपुर में अपने दौरे के दूसरे दिन जनसंपर्क के बाद माली संस्थान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जोधपुर के आशीर्वाद से कांग्रेस ने मुझे काम करने के अवसर दिए. तीन बार देश में कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री बहुत कम बन पाता है. राजस्थान वासियों का सहयोग रहा है, यह मामूली बात नहीं है.

आलाकमान ने विश्वास किया :मुख्यमंत्री ने कहा कि बाकी प्रदेशों में कोई मुख्यमंत्री बनता है तो उनकी जाति के 20-50 एमएलए होते हैं, लेकिन राजस्थान में माली जाती का एक ही एमएलए है, वो मैं खुद हूं और सीएम हूं. आलाकमान ने मेरी पहचान की और कहा था कि इसको मुख्यमंत्री बनाओ. मैंने उनका विश्वास कायम रखा. सोनिया गांधी ने विश्वास किया. उनको पता था कि मैं सबको साथ लेकर चलूंगा, इसलिए मुझे मुख्यमंत्री बनाया.

पढ़ें. Rajasthan Politics : प्रताप सिंह बोले- पुजारी अपने मंदिरों पर रात को लगाएं ताले, क्योंकि भाजपा के 'लोग' घूम रहे हैं

सिर्फ सीएम नहीं बना, कार्यकाल भी पूरे किए :मुख्यमंत्री ने कहा कि वो सिर्फ तीन बार मुख्यमंत्री ही नहीं बने, बल्कि तीनों बार 5-5 साल के कार्यकाल भी पूरे किए है. यह बहुत बड़ी बात है. इस बार संकट आया था, बीजेपी वाले चुनी हुई सरकारें गिराने में लगे थे. राजस्थान में भी उन्होंने पूरी तैयारी कर ली थी, हमें 40 दिन होटल में रहना पड़ा, लेकिन यहां उनकी दाल नहीं गलने दी. उनको पता चल गया कि पाला किससे पड़ा है. इसकी चर्चा पूरे देश में होती है. गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र कमजोर होगा तो सबको भुगतना पड़ेगा. चुनी हुई सरकार गिराने का हक किसी को नहीं होना चाहिए.

सरदारपुरा के लोगों से ली अनुमति :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को भी अपने विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में सघन जनसंपर्क किया. उन्होंने मंडोर क्षेत्र से शुरुआत की और उसके कई वार्डों का दौरा किया. लोगों से मिले उनसे सरकार की योजनाओं पर चर्चा की और उपलब्धियां भी गिनाईं. गहलोत ने कहा कि आज भी छोटे बच्चे मुझसे मिलने के लिए उत्सुक हैं. यह उनके मन में मेरे प्रति भाव है. 43 साल पहले भी ऐसा ही था, जब मैं बच्चों से मिला करता था. उन्होंने कहा कि सरदारपुरा क्षेत्र के मतदाताओं से कहा कि अगर वो अनुमति दें तो कल से राजस्थान की अन्य सीटों पर प्रचार करने के लिए जाएंगे. लोगों ने उनको इसके लिए हामी भर दी. समारोह में सीएम माली समाज की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान किया और उनको मेडल पहनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details