नई दिल्ली:राजस्थान के सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद की खबर पर कहा कि यह मैं मीडिया से सुन रहा हूं. मैं इस बारे में नहीं जानता. जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, मैं उसे पूरा कर रहा हूं. दरअसल, खबर आयी कि कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पेशकश की गई है.
गुजरात के अहमदाबाद में उन्होंने कहा,'हम यहां चुनाव जीतने आए हैं. मैंने पीएम मोदी से पूरे देश में राजस्थान के स्वास्थ्य मॉडल का पालन करने और उसे लागू करने का अनुरोध किया है. यह योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' है. उनकी आयुष्मान भारत योजना अधूरी है.' वहीं, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'भाजपा सरकार के खिलाफ स्पष्ट सत्ता विरोधी लहर है. उनके पिछले 27 वर्षों के शासन ने लोगों के मन में पूरी तरह निराशा पैदा कर दी है. जब हम सत्ता में थे तो हमने देश को विकास का रास्ता दिखाया. हम एकजुट होकर लड़ेंगे.'
इससे पहले अशोक गहलोत ने कहा था, 'पार्टी में एकतरफा राय राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के समर्थन में है. देशभर में कांग्रेसजनों की भावनाओं को समझते हुए राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष पद स्वीकार कर लेना चाहिए. इसके साथ ही गहलोत से कहा कि अगर राहुल पार्टी के अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो इससे कांग्रेसजन निराश होंगे.'
उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो इससे देश में कांग्रेस में निराशा आएगी. कई लोग घर बैठ जाएंगे और हम लोगों को तकलीफ होगी. उनको (राहुल गांधी) पूरे देश के, आम कांग्रेसजनों की भावना समझते हुए यह पद स्वीकार करना चाहिए.'