जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का होर्डिंग चोरी होने का मामला सामने आया है. जयपुर के विश्वकर्मा इलाके से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन की शुभकामनाओं का होर्डिंग चोरी हुआ है. 3 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन है. जन्मदिन के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन रखा गया है. कार्यक्रम को लेकर सीकर रोड पर सीएम का हार्डिंग लगाया गया था, जो चोरी हो गया है. इस संबंध में परिवादी सीताराम सैनी ने रविवार को विश्वकर्मा थाने में मामला दर्ज कराया है.
विश्वकर्मा थाना अधिकारी रमेश सैनी के मुताबिक रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होना था. विश्वकर्मा स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान में भी एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री का एक होर्डिंग लगाया गया था, लेकिन 30 अप्रैल को संस्थान में होर्डिंग नहीं मिलने पर हड़कंप मच गया. काफी तलाश के बाद जब मुख्यमंत्री के होर्डिंग की जानकारी नहीं मिली तो विश्वकर्मा थाने में मामला दर्ज कराया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर होर्डिंग चोरी करने वाले की तलाश तेज की है. पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले है.