नई दिल्ली:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा दायर एक आपराधिक मानहानि के मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. सुनवाई के बाद एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल ने मामले की अगली सुनवाई 21 अगस्त को तय की. 19 अगस्त को सेशन कोर्ट में इस मामले को लेकर पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई होगी.
गहलोत की ओर से सेशन कोर्ट में भी दायर है पुनरीक्षण याचिका
गहलोत ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहे मामले को लेकर पुनरीक्षण याचिका दायर करते हुए पेशी से छूट की मांग की थी. जिस पर एक अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट में सेशन जज एमके नागपाल ने सुनवाई की और गहलोत को फिजिकल की जगह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश होने की छूट दे दी. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए गहलोत के खिलाफ जारी समन को रद्द करने से इनकार करते हुए उन्हें सात अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की अनुमति दे दी.