जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना को हराकर अब स्वस्थ हो गए हैं. दोनों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर कहा कि जन-जन के आशीर्वाद से आप दोनों स्वस्थ हुए. संक्रमित होने के बाद भी मुख्यमंत्री आपने राजस्थान के लोगों की देखभाल में रात दिन एक किया. आशा करते हैं कि शीघ्र ही वक्त बदलेगा और जन जीवन में रौनक लौटेगी.
बता दें कि 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव हुई थी. उसके एक दिन बााद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने आप को आइसोलेट कर लिया था. सीएम गहलोत आइसोलेट रहते हुए कोरोना से जुड़ी सभी फीडबैक ले रहे थे.