दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के सीएम और उनकी पत्नी सुनीता गहलोत ने जीती कोरोना से जंग - सुनीता गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी पत्नी सुनीता गहलोत अब स्वस्थ हैं. दोनों की कोविड रिपोर्ट नेगिटिव आई है. पिछले दिनों दोनों कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर यह दी जानकारी है.

अशोक गहलोत और उनकी पत्नी सुनीता गहलोत
अशोक गहलोत और उनकी पत्नी अशोक गहलोत और उनकी पत्नी सुनीता गहलोतसुनीता गहलोत

By

Published : May 13, 2021, 1:02 PM IST

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना को हराकर अब स्वस्थ हो गए हैं. दोनों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर कहा कि जन-जन के आशीर्वाद से आप दोनों स्वस्थ हुए. संक्रमित होने के बाद भी मुख्यमंत्री आपने राजस्थान के लोगों की देखभाल में रात दिन एक किया. आशा करते हैं कि शीघ्र ही वक्त बदलेगा और जन जीवन में रौनक लौटेगी.

बता दें कि 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव हुई थी. उसके एक दिन बााद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने आप को आइसोलेट कर लिया था. सीएम गहलोत आइसोलेट रहते हुए कोरोना से जुड़ी सभी फीडबैक ले रहे थे.

पढ़ें- देश में कोरोना का संकट बरकरार, 24 घंटे में 3.62 लाख नए केस

इतना ही नहीं पॉजिटिव होने के बाद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर दिन करीब तीन से चार बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कर रहे थे. सीएम गहलोत लगातार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सर्वदलीय राजनीतिक पार्टियों, यहां तक कि ग्राम पंचायत स्तर के पंच सरपंच से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सुझाव दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details