जयपुर के इस कलाकार ने मॉडल के जरिए दिखाया अंतरिक्ष का नजारा जयपुर. चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग से पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर के मूर्तिकार और गिनीज बुक रिकॉर्ड धारी नवरत्न प्रजापति ने एक क्ले मॉडल तैयार किया है. इस मॉडल को तैयार करने के पीछे नवरत्न ने मिशन की कामयाबी के लिए उनकी भागीदारी को दर्ज कराना बताया है. बता दें कि प्रजापति दुनिया की सबसे छोटी चम्मच बनाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं.
चंद्रयान 3 का एक क्ले मॉडल भारत के अंतरिक्ष मिशन की एक अहम पड़ाव पर आज चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग की जाएगी. श्रीहरिकोटा से दोपहर 2.35 बजे लॉन्चिंग का काम पूरा होगा. इस लॉन्चिंग के साथ ही भारत अंतरिक्ष की चौथी महाशक्ति के रूप में उभर जाएगा. चंद्रमा के दक्षिणी हिस्से पर सतह पर लैंडिंग करने वाले देशों में भारत भी शुमार होगा, लैंडर विक्रम इस प्रोग्राम के तहत 23 या 24 अगस्त को चांद की सतह पर उतरेगा. इसरो के हिस्से मिशन को सम्मान देते हुए जयपुर के मूर्ति कलाकार और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के पदकधारी नवरत्न प्रजापति ने चंद्रयान को समर्पित एक क्ले मॉडल तैयार किया है. इस मॉडल में अंतरिक्ष के नजारे के साथ चंद्रयान को चंद्रमा के करीब दिखाया गया है
चंद्रयान 3 का एक क्ले मॉडल यह खास है चंद्रयान -3 के क्ले मॉडल में :गिनीज बुक के रिकॉर्ड धारी नवरत्न प्रजापति ने अपने क्ले मॉडल में चंद्रयान को ब्रह्मांड से गुजरते हुए दिखाया है. इस दौरान चंद्रयान शनि ग्रह, मंगल ग्रह, बृहस्पति ग्रह और अन्य ग्रहों को पार करते हुए चांद के करीब नजर आता है. इस मॉडल में नवरत्न ने बड़ी बारीकी से चंद्रमा के धरातल को भी दिखाया है. जिस तरह से चांद की सतह पर छोटे बड़े गड्ढे होते हैं, जो धरती से ब्लैक स्पॉट के रूप में नजर आते हैं. इस कलाकृति में उन्हें भी उकेरा गया है. चंद्रयान -3 के क्ले मॉडल को लेकर मूर्तिकार नवरत्न ने बताया कि उन्होंने इस मॉडल को पोस्टर कलर से सजाया है, पूरे मॉडल को बनाने में उन्हें 48 घंटे का समय लगा है. उन्होंने कहा कि इस मॉडल को बनाने के पीछे उनका मकसद है कि चंद्रयान कामयाबी के साथ अपने ऑर्बिट तक पहुंचे और मकसद को पूरा करें. नवरत्न प्रजापति की ओर से तैयार की गई इस कलाकृति की कुल ऊंचाई 20 इंच है.
नवरत्न बना चुके हैं दुनिया की सबसे छोटी चम्मच :मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियों का क्ले मॉडल भी तैयार कर चुके हैं। उन्हें सबसे ज्यादा शौहरत तब मिली, जब दुनिया की सबसे छोटी चम्मच में उन्होंने चींटी को खाना खिलाया था। नवरत्न के इस कारनामे के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया। नवरत्न की ओर से बनाई गई यह लकड़ी की चम्मच महज दो एमएम की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, तो उनके कारनामे की चर्चा और शौहरत चारों और फैल गई. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी क्ले मॉडल बनाया है, वही पीएम मोदी की मां के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हीरा बेन की भी क्ले से बनी हुई मूर्ति तैयार की थी. नवरत्न चने की दाल के दाने से छोटी बाइक का मॉडल भी तैयार कर चुके हैं.