दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी - ashok gehlot covid19 positive

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना संक्रमण की जद में आ गये हैं. सीएम गहलोत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक दिन पहले ही बुधवार को उनकी पत्नी सुनीता गहलोत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव
अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 29, 2021, 10:21 AM IST

जयपुर :राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इससे पहले बुधवार को सीएम गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सीएम गहलोत ने आज सुबह ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी को साझा किया है.

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुये कहा, कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा.

पढ़ें-क्या कोरोना संक्रमितों की मदद करेगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

सीएम गहलोत ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि मेरी पत्नी सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव (असिम्प्टोमैटिक) आ गई हैं. प्रोटोकॉल के अनुसार, होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट शुरू हो गया है. अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ शाम 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details